Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

महिलाओं में कैंसर जांच के लिए रोटरी संस्कार ने लगाया मैमोग्राफी कैंप।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 सितंबर:
कैंसर एक लाईलाज बीमारी है जोकि हमारे देश में बहुत तेजी से फैल रही है। हमें सभी को इस बीमारी से जागरूक करना बहुत जरूरी है। महिलाओं में यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। इसी के चलते रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार द्वारा आज सेक्टर-16 में एक मैमोग्राफी कैम्प लगाया गया जिसमें 25 महिलाओं की ब्रैस्ट स्क्रीनिंग की गई।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान योगेश गुप्ता ने बताया इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। अब तक रोटरी क्लब प्रदेश सरकार से 6000 से ज्यादा वैक्सीनशन डोज लगवा चुके हैं। साईंधाम मंदिर में 25 कन्याओं का विवाह करवाया। क्लब द्वारा सेनेटरी पैड बनाने का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है जिसमें स्लम बस्तियों व गरीब बच्चियों और महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मुफ्त दिए जाएंगे। क्लब का टारगेट एक साल में एक करोड़ से ज्यादा सेनेटरी पैड बनाने का है। आज इस कैम्प में रोटरी के जोनल चेयर एडमिन सचिन जैन, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंजलि जैन, प्रधान योगेश गुप्ता, सचिव मनोज संधूए, कोषाध्यक्ष ब्रिजभूषण गोयल, शीतल गुप्ता, अनिता गुप्ता, रेणु चिकारा, गीता गोयल, शोभा अग्रवाल, प्रियंका कोठारी विशेष रूप से मौजूद थे।


Related posts

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Metro Plus

UP से फ़रीदाबाद आकर देते थे मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिलें चोरी की वारदातों को अंजाम, धरे गए।

Metro Plus

भूपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली के दामाद की सेवा के लिए गरीबों को लूटने का काम किया

Metro Plus