Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

महिलाओं में कैंसर जांच के लिए रोटरी संस्कार ने लगाया मैमोग्राफी कैंप।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 सितंबर:
कैंसर एक लाईलाज बीमारी है जोकि हमारे देश में बहुत तेजी से फैल रही है। हमें सभी को इस बीमारी से जागरूक करना बहुत जरूरी है। महिलाओं में यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। इसी के चलते रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार द्वारा आज सेक्टर-16 में एक मैमोग्राफी कैम्प लगाया गया जिसमें 25 महिलाओं की ब्रैस्ट स्क्रीनिंग की गई।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान योगेश गुप्ता ने बताया इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। अब तक रोटरी क्लब प्रदेश सरकार से 6000 से ज्यादा वैक्सीनशन डोज लगवा चुके हैं। साईंधाम मंदिर में 25 कन्याओं का विवाह करवाया। क्लब द्वारा सेनेटरी पैड बनाने का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है जिसमें स्लम बस्तियों व गरीब बच्चियों और महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मुफ्त दिए जाएंगे। क्लब का टारगेट एक साल में एक करोड़ से ज्यादा सेनेटरी पैड बनाने का है। आज इस कैम्प में रोटरी के जोनल चेयर एडमिन सचिन जैन, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अंजलि जैन, प्रधान योगेश गुप्ता, सचिव मनोज संधूए, कोषाध्यक्ष ब्रिजभूषण गोयल, शीतल गुप्ता, अनिता गुप्ता, रेणु चिकारा, गीता गोयल, शोभा अग्रवाल, प्रियंका कोठारी विशेष रूप से मौजूद थे।


Related posts

निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास द्वारा समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का किया जा रहा है तुरंत समाधान!

Metro Plus

Polio Free भारत बनने को लेकर Rotary आज निकालेगी विशाल Polio Awareness Rally

Metro Plus

भारत विकास परिषद् एनआईटी शाखा द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus