Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

रोटरी और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा लगाए गए कोविड वेक्सीनेशन कैंप में सैकड़ों लोग को दी गई डोज।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 सितंबर
: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों का प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिपरचंद शर्मा मौजूद थे। कैंप में स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट अतुल सर्राफ के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
इस अवसर पर कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधत करते हुए पंडित टिपरचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, कोविशील्ड व को-वैक्सीन का एक समान प्रभाव है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिले में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत-प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर इम्युनिटी पॉवर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। जनता स्वेच्छा से ेटीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। सभी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनेटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्सीन अवश्य लगवाए।
दीपक यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में वे और कैंप लगवाने का प्रयास करेंगे ताकि इसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल सके। आज लगाए गए कैंप में 1200 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जानी है, खबर लिखे जाने तक 850 लोगों को डोज दी जा चुकी थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज सैफी, राजीव यादव, संगीता नेगी, कृष्णपाल पटवारी, बिजेन्द्र सेंगर व अन्य प्रबुद्व लोग उपस्थित थे।


Related posts

फसल बीमा योजना के विरोध में इनेलो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट की फेयरवैल पार्टी में प्रिया गांधी को मिस फेयरवैल के ताज से नवाजा गया

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों की बैठक ली

Metro Plus