Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मैट्रो प्लस प्रभाव: SRS के अनिल जिंदल और मेट्रो हॉस्पिटल की वायरल वीडियो के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 सितंबर:
माननीय अदालत के आदेशानुसार विचाराधीन आरोपी/कैदी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को इलाज के लिए जेल अथॉरिटी की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान आरोपी/कैदी के रूम मे खाने के सामान के साथ-साथ बीयर के कैन की एक वीडियो वायरल हुई थी। बता दें कि इस वीडियो को मैट्रो प्लस ने प्रमुखता वायरल किया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने तुरंत एसीपी क्राइम को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ACP क्राइम अनिल यादव ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो की घटना 28/29 अगस्त रात की है जिसमें आरोपी/कैदी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था। विचाराधीन आरोपी/कैदी के रूम में पहुंचाये गए सामान की पुलिसकर्मियों ने जांच नहीं करके ड्यूटी में लापरवाही बरती है। ड्यूटी पर लापरवाही करने पर तीनों पुलिसकर्मियों ईएसआई संजीव, ईएचसी चंद्रप्रकाश और सिपाही मुकेश को निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही नीमका जेल अथॉरिटी एवं प्रबंधक मेट्रो हॉस्पिटल को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।


Related posts

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब अरावली: सुमित गौड़

Metro Plus

आर्यन मर्डर केस में किन 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus