Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 16 सितंबर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ० ओपी भल्ला की याद में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 650 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान कैंपस में कोविशील्ड वैक्सिनेशन ड्राइव भी रखी गई जिसमें 1270 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन ने 9 अलग-अलग एनजीओ को 25,000 किलो चावल और दाल दान भी किया। इसके अलावा जीवनदायिनी फाउंडेशन द्वारा स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन भी किया गया। जिसमें कुल 60 लोगों ने रजिस्ट्रर किया।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान द्वारा डॉ० ओपी भल्ला की याद में भजन-कीर्तन और हवन किया गया। कार्यक्रम में फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। कैंपस में अलग-अलग ब्लॉक्स में आयोजित किए गए। ब्लड कैंप में कृष्णपाल गुर्जर, नरेंद्र गुप्ता, सत्या भल्ला, डॉ० प्रशांत भल्ला, डॉ० अमित भल्ला ने दौरा कर छात्रों का प्रोत्साहन किया।
इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा कि मानव रचना के फाउंडर विजनरी डॉ० ओपी भल्ला की याद में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है और हर साल विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है।
इस साल कैंपस में फरीदाबाद लायंस क्लब, संतों का गुरूद्वारा, रोटरी क्लब ईस्ट और रोटरी क्लब एनसीआर गोल्फर्स के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। स्ट्रिक्ट कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कर 650 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डीजी डॉ० एनसी वधवा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वीसी डॉ० आईके भट्ट, एमएम कथूरिया, महेश बांगा, तरूण गर्ग, रोटेरियन दीपक प्रसाद, नवदीप चावला, एचके बत्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।