Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

उपायुक्त द्वारा 22 सितंबर को क्यों मनाया जा रहा हैं कार-फ्री डे? देखे!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 सितंबर:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि बुधवार 22 सितंबर को वल्र्ड कार फ्री डे मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्वेश्य से पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कार फ्री डे को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वल्र्ड कार फ्री डे के दिन कम दूरी पर जाने के लिए पैदल जा सकते हैं। इसके साथ ही साईकिल का प्रयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार की बजाए अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें अथवा कार पुलिंग का प्रयोग करें।



Related posts

Surajkund Mela offers a platform for buyers and exporters

Metro Plus

FMS में Graduation Day समारोह का आयोजन किया गया!

Metro Plus

भारत विकास परिषद् माधव ने भारत को जानो क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

Metro Plus