Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने किया नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम शुरू।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 28 सितंबर:
सरकार ने वायु गुणवत्ता की 20 से 30 प्रतिशत की कमी प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ व्यापक तरीके से देशभर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक, समयबद्व, राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम शुरू किया है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने यह जानकारी नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर निगम के संबंधित अधिकारियों की मीटिंग में दी।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम में हरियाणा सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत एक्शन प्लान सबमिट कर दिया है। माईक्रो एक्शन प्लान के तहत 15 दिन के अंदर-अंदर अतिरिक्त निगमायुक्त, सीनियर टाउन प्लानर तथा ई एण्ड वाई कान्सलटेंट माइक्रो एक्शन प्लान की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को स्मार्ट सिटी, एसएसबीपी, ट्रैफिक पुलिस, डीटीपी कार्यालय, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से बातचीत करके माइक्रो एक्शन प्लान बनाएंगे ताकि डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी के सम्मुख प्रस्तुत किया जा सके जिससे कि वह स्टेट लेवल कमेटी को भेज सके।
उन्होंने मीटिंग में बताया कि शहरों की वायु गुणवत्ता की निगरानी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जाती है। करते हैं जो समय पर उनके परिणाम प्रकाशित करते हैं। फरीदाबाद में भी राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा तीन कमाण्ड एण्ड नियन्त्रण (आईसीसीसी) केन्द्र स्थापित किये हैं जिनके द्वारा हमें वायु की गुणवत्ता की सूचना प्राप्त होती रहती है। माइक्रो एक्शन प्लान में वायु प्रदूषण को रोकने के लिये सभी कारगर उपायों को सम्मिलित किया जायेगा ताकि वायु प्रदूषण को रोका जा सके।


Related posts

मानव रचना यूनिर्वसिटी ने किया तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फैं्रस का आयोजन

Metro Plus

IMA के अभिनंदन समारोह में देखो कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने क्या कहा?

Metro Plus

बाबा श्याम मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया नव-वर्ष

Metro Plus