मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 4 अक्टूबर: अतिक्रमण और अवैध कब्जे करने में NIT की मशहूर NH-1 मार्किट के दुकानदारों को महारत हासिल है। दुकानदारों द्वारा सरेआम सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर वहां फड़/रेहड़ी लगाने वालों से रोजाना हजारों रुपए की उगाही की जाती है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है।
शायद यही कारण है कि अब दुकानदारों ने ग्राहकों के खड़े होने और पैदल चलने के लिए बने सरकारी रास्तों पर ही अपने शीशमहल खड़े कर लिए हैं। NH-1 मार्किट में गुरद्वारे के पीछे सरदार मुखी सिंह का नवीकरण होकर बना शीशमहल इसका जीता जागता उदाहरण है। मुखी सिंह ने कोने पर बनी अपनी दुकान के नवीकरण या कहिए रेनोवेशन के दौरान अपनी दुकान के दोनों तरफ चार-चार फुट तक सरकारी जगह पर कब्जा कर वहां पूरा का पूरा शीशमहल खड़ा कर लिया है। जिस कारण वहां रोड पर बुरी तरह जाम लगा रहता है।
बता दें की मैट्रो प्लस ने जब सितंबर में इस बारे में खबर चलाई तो MCF की तोड़फोड़ टीम मौके पर JE योगेश चौधरी के नेतृत्व में पहुंची तो मुखी सिंह ने अपना कब्जा हटाने के लिए उनसे दो घण्टे का समय मांग लिया जिसे मानवता के नाते MCF टीम ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। लेकिन मुखी सिंह ने अपना कब्जा नहीं हटाया और बाद में अपनी दबंगई/पहुंच दिखाने के लिए विधायक से MCF में फ़ोन करवा दिया। शायद यही कारण रहा कि MCF की टीम दोबारा से मुखी सिंह द्वारा शीशमहल बनाकर सरकारी जगह पर किये गए कब्जे को हटाने के लिए नहीं गई। जबकि गरीबों की फड़/अतिक्रमण को हटाने के लिए तुरंत पहुंच जाता है।
वहीं अब जब इस संबंध में मैट्रो प्लस ने लोकल विधायक सीमा त्रिखा से बात की तो उन्होंने अपने द्वारा ऐसी किसी भी सिफारिश किये जाने से पल्ला झाड़ते हुए साफ किया कि MCF को सरकारी जगह पर कब्जा और अतिक्रमण करने वालों पर समानता से कड़ाई से बिना किसी भेदभाव और सिफारिश के कार्रवाई करनी चाहिये, चाहे वो कोई भी क्यों ना हो।।
कुल मिलाकर सीमा त्रिखा ने साफ कर दिया कि वो किसी भी गलत कार्य में किसी के साथ नहीं और इसी के साथ अब MCF की तोड़फोड़ टीम के लिए भी अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है। अब गेंद MCF के पाले में है कि वो क्या कार्यवाही अमल में लाती है।
बता दें कि इसी तरह के अतिक्रमण को हटाने को लेकर पिछले दिनों SDO तोड़फोड़ और एक दुकानदार मन्नू भाटिया के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद SDO सुमेर सिंह ने उक्त दुकानदार के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी।