Metro Plus News
एजुकेशनदिल्लीफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद में खुलेगी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पहली क्रिकेट अकादमी! जाने कहां?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा फरीदाबाद जिले का ऐसा पहला गौरवमयी स्कूल बनने जा रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी खुलेगी। इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट और युवराज सिंह के बीच करार हो चुका है। इसकी पुष्टि स्वयं स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने की।
इस करार के हो जाने के बाद स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अब फरीदाबाद और उनके स्कूल के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा ओर ज्यादा निखर कर सामने आएगी। साथ ही यहां के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा क्योंकि अकादमी में खेल से संबंधित हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य खिलाडिय़ों को उनके स्तर तक आगे पहुंचाना है ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें।
डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि घरौंड़ा में अकादमी खुलने का फायदा नोएडा के बच्चों को भी मिलेगा क्योंकि नोएडा को जोडऩे वाला पुल जल्दी ही शुरू होने वाला है। अकादमी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते से शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा सकते हैं। इस अकादमी में उन्हीं बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके अंदर क्रिकेट के प्रति जोश और जुनून होगा।
श्री यादव ने कहा कि आज जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है, लेकिन आज के आधुनिक युग में खेल के महत्व को भी किसी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। आज हम सभी ने देखा है कि खिलाड़ी शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रहते ही हैं और जब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं तो दौलत, शोहरत और इज्जत तीनों एक साथ हासिल हो जाती है। इसलिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। उनके स्कूल से आर्चरी में कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं। यहां पर तीरंदाजी, तलवारबाजी, स्केटिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी की अकादमी पहले से ही चल रही है तथा गांव और शहरों के बच्चों के आने-जाने की सुविधा हमारा स्कूल पहले से ही उपलब्ध करा रहा है।
गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद के तिगांव रोड पर स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल करीब पांच एकड़ में बना हुआ है। यहां का पर्यावरण बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। यहां पर किसी तरह का प्रदूषण नही है। यहां का पर्यावरण शुद्ध एंव साफफ-सुथरा है। यह हम सभी जानते हैं कि किसी भी तरह का व्यायाम शुद्व वातावरण में कराना चाहिए। प्रदूषण रहित वातावरण में किए गए व्यायाम का लाभ अधिक होता है। अच्छे पर्यावरण में अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे।


Related posts

भाजपा नेता आर.के. चिलाना ने लोगों का मुंह मीठा कराकर मनाया भाजपा की जीत का जश्र

Metro Plus

राज ठाकरे पर जमकर बरसे डॉ० अजय तिवारी, स्वार्थ की ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप

Metro Plus

रोटरी संस्कार ने बनाया अपना रोट्रेक्ट क्लब

Metro Plus