Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

DC जितेंद्र यादव के सार्थक प्रयासों से जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमग होगा लघु सचिवालय, जानिए कैसे?

लघु सचिवालय में 100 किलोवॉट सौलर प्लांट के लिए जिला प्रशासन व गुरुग्राम की अल्टीमेट सन सिस्टम्स के साथ समझौता
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कंपनी के साथ किए ऊर्जा खरीद समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
कंपनी नि:शुल्क प्लांट लगाएगी और लघु सचिवालय के कार्यालयों को मात्र 4 रुपये प्रति यूनिट देगी बिजली।
अगले 25 वर्षों के लिए हुए एमओयू पर हस्ताक्षर, प्लांट लगाने से लेकर देखरेख तक की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:
जिला मुख्यालय यानि लघु सचिवालय फरीदाबाद जल्द ही सौर ऊर्जा से जगमग होगा। यहां के सभी सरकारी कार्यालयों को बिजली के भारी भरकम बिल से निजात दिलाने और स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग में एक कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार को उपायुक्त जितेंद्र यादव ने गुरुग्राम की अल्टीमेट सन सिस्टम्स के साथ ऊर्जा खरीद समझौता पत्र (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत अल्टीमेट सन सिस्टम्स लघु सचिवालय के छत पर 100 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाएगा और इसकी आपूर्ति लघु सचिवालय के सरकारी कार्यालयों को की जाएगी और बची हुई बिजली दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ग्रिड में स्टोर की जाएगी।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने पीपीए पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि अभी तक लघु सचिवालय में करीब साढ़े सात रुपये यूनिट की दर से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से विभिन्न कार्यालयों को मिलती है। इससे सभी कार्यालयों में भारी भरकम बिल आता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समय की जरूरत को देखते हुए अक्षय ऊर्जा विभाग के माध्यम से लघु सचिवालय की छत पर 100 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत गुरुग्राम की अल्टीमेट सन सिस्टम के साथ इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। शर्तों के अनुसार अल्टीमेट सन सिस्टम्स अपने खर्च पर लघु सचिवालय की छत पर 100 किलोवॉट क्षमता का सौलर प्लांट स्थापित करेगा। अगले 25 वर्षों तक इसके रख-रखाव व उत्पादन की जिम्मेदारी भी इसी कंपनी की रहेगी। इस सौर ऊर्जा प्लांट से उत्पादित बिजली लघु सचिवालय के सभी कार्यालयों में प्रयोग होगी। इसके लिए दो मीटर लगाए जाएंगे जिनमें अगर लघु सचिवालय में बिजली की खपत कम होगी तो उत्पादित बिजली दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पुल में चली जाएगी और जरूरत पडऩे पर इतनी ही यूनिट बिजली निगम से ली जा सकती है। अगले एक माह में प्लांट को इंस्टाल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि सौर ऊर्जा आज समय की जरूरत है और हम सभी को अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि जिले के अन्य बड़े सरकारी भवनों पर भी इस तरह से प्लांटों की संभावनाएं तलाश की जाएं ताकि वहां भी इस तरह के प्लांट स्थापित किए जा सकें।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त जितेंद्र यादव के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, अक्षय ऊर्जा विभाग के एपीओ रविकांत शर्मा मौजूद थे, वहीं अल्टीमेट सन सिस्टम्स की तरफ से निदेशक नरेंद्र कुमार, इंजीनियर राहुल उपस्थित थे।


Related posts

हमारी आन-बान-शान है तिरंगा, भारत की पहचान है तिरंगा: राजेश नागर

Metro Plus

Modern DPS में विशिष्ट रत्नों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

बी.के. पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों ने फिर से अपना परचम लहराया

Metro Plus