Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी बैठक में लिये गये कई निर्णय

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 अगस्त: मानव सेवा समिति ने रविवार को अपने सैक्टर 10 स्थित मानव भवन कार्यालय में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें जरूरतमंदों की सहायतार्थ और अधिक सेवा कार्य शुरू करने व गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा में मदद करने सहित कई निर्णय लिये गये। समिति की महत्वपूर्ण कार्ययोजना मिशन मानव आई.आई.टी कौचिंग शुरू करने पर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुये इसके सफल संचालन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और इस मिशन के उद्घाटन अवसर शिक्षक दिवस 5 सितम्बर पर मानव भवन में आयोजित यज्ञ हवन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। बैठक में समिति द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ की सहायतार्थ चैरेटी के रूप में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक सैक्टर 9 स्थित सनातन धर्म मंदिर में किया जायेगा। बैठक में लिये गये अन्य निर्णयों के अनुसार एम्स के सहयोग से मोतिया बिन्द आप्रेशन कैम्प, हरियाणा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के जिले के टॉपर छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित करना शमिल है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा व अन्य पदाधिकारी सुरेन्द्र जग्गा, बी.आर.सिंगला, एस.सी.गोयल, संदीप मित्तल, अरूण आहुजा, रोशनलाल बोरड़, वाई के माहेश्वरी, संदीप राजराठी, राज किशोर गुप्ता, महेश अग्रवाल तथा सभी 32 क्षेत्र प्रबंधकों ने भाग लिया।IMG_3531 IMG_3524 IMG_3530


Related posts

134ए के तहत गरीब मेधावी बच्चों को दाखिला देने वाले प्राइवेट स्कूलों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी

Metro Plus

विधायक राजेश नागर विधानसभा में बिल्डरों पर क्यों गरजे? देखें!

Metro Plus

SRS INTERNATIONAL SCHOOL को बेस्ट स्कूल के एफ.ए. पी. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया

Metro Plus