Metro Plus News
फरीदाबाद

मुशायरा: एक शाम उस्ताद शायर स्व.शहबाज नदीम जियाई साहब के नाम!

स्ताद शायर शहबाज नदीम जियाई की याद में मुशायरा बज्म-ए-शहबाज के-जेर-ए-एहतिमाम,
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:
मैगपाई टूरिस्ट कम्पलैक्स में शायरी खराज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस खूबूसरत महफिल में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली उर्दू अकादमी और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य अब्दुल माजीद निजामी और विशिष्ठ अतिथि जनाब शाद रशीद खान नदवी साहब मौजूद थे। इस खूबूसरत महफिल में दिल्ली, गाजियाबाद व फरीदाबाद से मशहूर शायरों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर ने की। संचालन शायर हबीब सैफी ने बड़े ही सुंदर ढंग से किया।
इस मुखदस मौके पर डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर की 9वीं पुस्तक अहसास गजल संग्रह का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर संस्था के सरपरस्त डॉ० महेंद्र शर्मा मधुकर, अध्यक्ष कमर बदरपुरी, महासचिव हबीब सैफी, सचिव अजय अक्स, सह-सचिव कमल धमीजा, सहसचिव फरहीन इकबाल आदि ने सभी आगुंतकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर ऋतु अस्थाना, कृष्णा दामिनी, मदन लाल गर्ग, ताबीश खैराबादी खलिश गाजियाबादी, मनोज बेताब, नजाकत अमरोहवी, महबूब अमीन, प्रो० कमलेश, सुप्रिया, हाशिम देहलवी ने अपनी खूबसूरत गजलों से शमां बांध दिया।


Related posts

कुंदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

Metro Plus

वेस्ट मेटिरियल को रिसाईकिल कर बनाई मोदी, मनोहर लाल व योगी आदित्यनाथ की तस्वीर

Metro Plus

कुंदन ग्रीनवैली स्कूल सिरमौर बनकर उभरा, जीता अंगूरी देवी मेमोरियल अवार्ड

Metro Plus