Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद करे एशियन खेलों की मेजबानी ऐसा करूंगा प्रयास: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 8 नवंबर:
एशियन खेलों का आयोजन फरीदाबाद में हो, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करूंगा। यह कहना है तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर का जो तिलपत के बाबा सूरदास व्यायामशाला में आयोजित मल्लखंब प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि हमारे हरियाणा के खिलाड़ी सबसे अधिक मेडल ला रहे हैं तो हमारी सरकार भी उन्हें इनाम देने में सबसे आगे है। हरियाणा अपने खिलाडिय़ों को इनाम और नौकरी भी दे रही है। हमारे खिलाडिय़ों ने भी ओलंपिक से लेकर एशियन खेलों तक में जमकर जीत हासिल की है। हम चाहेंगे कि फरीदाबाद और हरियाणा की कीर्ति और बढ़े, इसके लिए हम एशियन खेलों की मेजबानी का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा की सरकार गांव-गांव तक खेलों की सुविधाएं पहुंचाने में जुटी है। इसके लिए ओपन जिम, व्यायामशालाएं और स्टेडियमों की स्थापना की जा रही है। जिसका लाभ खिलाडिय़ों को मिल रहा है। उन्होंने फैडरेशन इंटरनेशनल मल्लखंब के प्रेसिडेंट बनने पर डॉ० रमेश इन्दौलिया को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर इन्दौलिया ने कहा कि देश की कमान सही हाथों में है। आज से पहले जहां खिलाडिय़ों को उनका सही हक प्राप्त नहीं हो पाता था, वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडिय़ों को 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर के साथ जोड़कर बड़ा सम्मान दिया है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र से आए उमेश कदम द्वारा फायर मल्लखंब की प्रस्तुति को सभी ने सराहा, वहीं संगीतमय योगासन और एरियल खेलों की प्रस्तुति भी दी गईं। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का पगड़ी एवं मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर ओम योग संस्थान के संचालक योगी ओमप्रकाश महाराज, ठाकुर कमल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, प्रहलाद शर्मा, रमेश, बुधराम शास्त्री, कैलाश शर्मा, केदार शर्मा, कमल तंवर, वासुदेव भारद्वाज, अशोक शर्मा, बलराम आर्य, ज्ञान भाई, हरीओम शर्मा, ग्राम सुधार समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


Related posts

विश्व साक्षरता दिवस पर हॉमर्टन स्कूल के छात्रों ने गरीब छात्रों को दिया ज्ञान

Metro Plus

क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को लाना जरूरी: विपुल गोयल

Metro Plus

चिलाना ने कहा, रोजाना योग करने से आती हैं परिवार में खुशी व शांति

Metro Plus