Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला मात्र फर्जीवाड़ा! जानिए कैसे?


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद:
खेल परिसर सेक्टर-12 में लगे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला अपने पहले ही दिन विवादों में घिर गया है। अतिथि के तौर पर मेले में पहुंचे MLA नीरज शर्मा ने मेले में ही मेले को ढकोसला करार दिया।
MLA नीरज शर्मा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मेले के नाम पर सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी की जा रही और लोगों की आँखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की यहाँ आते ही जब उन्होंने अपने क्षेत्र के बारे में अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कुछ 255 लोगों की लिस्ट उन्हें पकड़ा दी, मगर हैरानी तब हुई जब उन्होंने देखा कि उन 255 में 57 नाम ऐसे नाम शामिल थे जोकि उनके विधानसभा से थे ही नहीं।
यही नहीं विधायक नीरज शर्मा ने तो उस लिस्ट में ऐसे भी लोगों के नाम देखें जिनकी महीने की तनख्वाह करीब 1 लाख या उससे भी अधिक है। इस योजना को लेकर उन्होंने सरकार को लताड़ते हुए कहा कि ऐसे कई व्यक्ति है जो विकलांग है या सच में जिनको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए उनका नाम इस लिस्ट में है ही नहीं।
विधायक नीरज ने बताया कि उन्होंने इन मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया था, लेकिन इसके बावजूद इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।
इसके अलावा विधायक ने बंद पड़ी प्रेस कॉलोनी के पतों पर रहने वाले लोगों का नाम दिखाते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े से भी पर्दा उठाया।
नीरज शर्मा ने बताया कि लिस्ट में ज्यादातर शिफारिश में आये नामों को शामिल किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह मेला मात्र लोगों की आँखों में धूल झोकने के लिए आनन फानन में रखा गया है और जिस अंतिम व्यक्ति को असल में मदद मिलनी चाहिए थी उसे तो इस लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया है।


Related posts

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

शिक्षाविद्व सतीश फौगाट 19 को नवाजे जाएंगे एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड से

Metro Plus

सीनियर IAS अंकुर गुप्ता भारत सरकार द्वारा सम्मानित

Metro Plus