Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Crime होने पर पीड़ित के चुप रहने से अपराध और अपराधी का हौंसला दोनों बढ़ते हैं: इंस्पेक्टर माया

✍️ महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतू चलाई जा रही ‘जागृति यात्रा’ साइकिल रैली का बैंड बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत।
✍️आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी और राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
भिवानी, 3 दिसंबर
: प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई साइकिल रैली ‘जागृति यात्रा’ भिवानी जिले में कितलाना बोर्डर पर पहुंची। DSP भिवानी वीरेंद्र सिंह, थाना सदर भिवानी निरीक्षक जय सिंह, प्रबंधक थाना महिला उप-निरीक्षक धर्मली, उप-निरीक्षक तमन्ना व स्थानीय लोगों द्वारा इंस्पेक्टर माया देवी के नेतृत्व में इस यात्रा में भाग ले रही 15 पुलिस महिला साइकिलिस्ट का बजाड़ नाका अटेली पर बैंड बाजा के साथ स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा इस ‘जागृति यात्रा‘ को 15 नवम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। एसीपी पंचकूला श्रीमती ममता सौदा के नेतृत्व में इस साईकिल रैली में शामिल सिपाही से लेकर इंस्पैक्टर रैंक तक की 16 पुलिस महिला साइकिलिस्ट शामिल है। टीम 25 दिनों में 23 जिलों के शहर व गांव के क्षेत्रों को कवर करते हुए 1194 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके और महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों की भूमिका के बारे में शिक्षित करके महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
‘जागृति यात्रा’ के दौरान आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी व राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय भिवानी में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से इंस्पेक्टर माया देवी ने वहां उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं, बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने का महत्व समझाया।


इंस्पेक्टर माया देवी ने छात्राओं को महिलाओं से संबधिंत अपराधों के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अपराध के घटित होने पर पीड़ित के चुप रहने से अपराध और अपराधी का हौंसला दोनों बढ़ते हैं। हर महिला को पता होना चहिए कि अपराध क्या है औऱ हर अपराध की रिपोर्ट कहां, कैसे करें।
छात्रों व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर माया देवी ने कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता बदलने की जरूरत है, मानसिकता बदलने से ही देश तरक्की करेगा। छोटी-छोटी बातों पर फैसला लेना सीखें। जब तक नारी मन और शरीर से मजबूत नहीं होगी, सशक्त होना संभव नहीं। माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें ताकि बच्चे महिलाओं का सम्मान करना सीखें। महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर महिलाएं जागरूक होंगी तो किसी प्रकार की अपराधिक घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को देंगी तो महिला विरुद्ध अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को सजा भी दिलवाई जा सकेगी।
DSP राजीव कुमार ने भी छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में बताते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस सदैव उनके साथ है।
इसके साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों, व हरियाणा पुलिस द्वारा की महिला सुरक्षा सेवाएं जैसे दुर्गा शक्ति मोबाइल एप, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन नंबर 112, बाल सहायता नंबर 1098, CWC की महत्वता तथा साथ ही प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थाना, महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में भी अवगत करवाया।
आदर्श महिला विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान उप-प्राचार्य श्रीमती रचना अरोड़ा, डॉ. मधु मालती सहित अन्य अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. सुनीता, डॉ. अनीता, डॉ. रेखा, प्रोफ़ेसर दीपक, प्रोफेसर नविता, प्रोफ़ेसर मोनिका व अन्य अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।


Related posts

भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है: राजेश नागर

Metro Plus

गोल्डन गैलेक्सी में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू और महाभारत के गुरू द्रोण आज मचाएंगे जमकर धमाल

Metro Plus

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के सूरतगढ़ पधारने पर स्वागत की जिम्मेदारी

Metro Plus