Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाले फरार चल रहा आरोपी पुलिस रिमांड पर!

आरोपी के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर में धोखाधड़ी के 38 मामले हैं दर्ज।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 3 दिसंम्बर:
एडवरटाइजमेंट के लिए ऑनलाईन वेबसाइट बनाकर, अखब़ारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर और पर्चा बंटवाने के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाने के एक आरोपी संजय को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। कुंडली खंगालने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद में 38 धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज है। इनमें से उत्तर प्रदेश के नोएडा के गौतमबुद्धनगर में 26, दिल्ली के सरिता विहार में 7, फरीदाबाद के थाना सेक्टर-7 में 3 और थाना सुरजकुंड में 2 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को पुन: अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय फरीदाबाद के अजरौंदा और ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आरवी एण्रियल डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के नाम का ऑफिस बनाकर लोगों को ठगता था। आरोपी संजय बड़े प्लॉटों के खरीददारों को प्लॉट की रजिस्ट्री कर देता था, किन्तु प्लॉट की रजिस्ट्री में लोकेशन नही दर्शाता था। आरोपी मजदूर लोगों को छोटे प्लॉट बेचने पर केवल रसीद देता था। आरोपी ने प्लॉट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए हैं। आरोपी दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में ही लोगों को ठगता था।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे के आदेश दिए हैं। इन्हीं आदेशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 एसएचओ इंस्पेक्टर नवीन पाराशर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर-11 प्रभारी प्रदीप की टीम ने आरोपी संजय को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संजय उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के गांव याकुतपुरए सिकन्दराबाद का रहने वाला है।


Related posts

विद्यासागर इन्टरनेशनल स्कूल में 25 से 27 अक्टूबर तक होगी राज्य स्तरीय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं

Metro Plus

सैक्टर-15 में आरएमसी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Metro Plus

भाजपा राज में प्राचीन मेेलों का भी हो रहा है राजनीतिकरण: लखन सिंगला

Metro Plus