Metro Plus News
राजनीतिहरियाणा

महिला थानेदार से रेप करने के आरोप में जजपा नेता गिरफ्तार!


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
चंडीगढ़, 3 दिसम्बर
: सत्तारूढ़ जजपा पार्टी के नेता को ही पुलिस ने एक महिला थानेदार से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपी को भागने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के कैथल जिले के गांव गढ़ी निवासी जजपा नेता संदीप गढ़ी को महिला ASI से दुष्कर्म करने के आरोप में CIA-2 पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
कैथल जिले के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म मामले में पिछले काफी समय से वांछित आरोपी संदीप निवासी गढ़ी को CIA-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में ASI प्रदीप कुमार, हैड-कांस्टेबल नरेश कुमार, हवलदार बिजेंद्र सिंह तथा सिपाही जयवीर सिंह की टीम ने जुहू मुंबई से गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी संदीप को भागने में मदद कर रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ काला निवासी खुराना को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि महिला ASI द्वारा थाना शहर कैथल में शिकायत दी थी गई थी कि वह शादी-शुदा है तथा अपने पति से अलग रहती है। जनवरी 2016 में गांव गढी निवासी संदीप उसे मिला और उसने अपने आपको अविवाहित बताते हुए उससे शादी करने की बात कही। बकौल महिला थानेदार सन्दीप ने झूठी कहकर उसके साथ दोस्ती का रिश्ता बना लिया। एक दिन आरोपी सन्दीप उसके घर जूस लेकर पहुंचा, जिसे पीने पर वह बेहोश हो गई। इस बात का फायदा उठाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो भी खींच लिए। महिला के मुताबिक इसके बाद आरोपी सन्दीप उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। यही नहीं, साथ ही अप्राकृतिक तरीके से संबंध भी बनाता रहा। यहां तक कि उसने गाड़ी में भी उसके साथ गलत संबंध बनाए।
बकौल महिला थानेदार, वर्ष 2018 में आरोपी उसके घर से 20 तोले सोना निकाल कर ले गया और पूछने पर बताया कि वह जुए में हार गया। वह दिसंबर 2020 में गर्भवती हो गई। उसने इस बारे में संदीप से बात की और शादी करने के लिए कहा। लेकिन संदीप जनवरी 2021 में अपनी पत्नी सुमन के साथ उसके घर आया। उसने गर्भ गिराने से मना कर दिया तो संदीप ने उसे नीचे गिरा दिया और उसकी पत्नी ने उसके मुंह में दवा डाल दी, इससे गर्भपात हो गया। पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत अनुसार संदीप, उसकी पत्नी और एक युवक गौरव द्वारा एक आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए पीड़िता का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया गया।
काबिलेगौर रहे कि सन 2019 के चुनाव में सन्दीप जजपा की टिकट से मुख्य दावेदार रहा था। आरोपी संदीप JJP पार्टी के लिए काफी लंबे समय से काम कर रहा है इसीलिए 2019 के चुनाव में उनका टिकट की दावेदारी में मेन नाम था परंतु किसी कारणवश उनको यह टिकट नहीं मिल पाई।

इंस्पेक्टर नन्ही कर रही है जांच:-
महिला थानेदार के मुताबिक उसकी शिकायत के बाद उसके फोटो पर गंदे कमेंट लिखकर भी थाने में भेजे गए। उक्त शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस द्वारा मुंबई से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में आगामी जांच लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी द्वारा करते हुए आरोपियों को कल शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

News

Related posts

अधिकारी लोगों के कार्यो का निपटारा करने की बजाए उनका पूरी तरह से समाधान करें: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

जब गुरु पर रेड में सीएम फ्लाईंग में प्रिंसीपल ही मिले….?

Metro Plus

एसडीएम डा. प्रियंका सोनी ने किया फौगाट स्कूल के तीरंदाज यश वैष्णव को सम्मानित

Metro Plus