Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पर्यावरण संरक्षण के लिए सप्ताह में एक दिन साईकल जरूर प्रयोग करें: जितेन्द्र यादव


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 दिसंम्बर
: जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साइकिलिंग बहुत जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को सप्ताह में एक दिन अपनी गाड़ी छोड़कर साईकल का जरूर प्रयोग करना चाहिए। जिला उपायुक्त ने ये विचार गीता जयंती महोत्सव के चलते लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित साईकल रैली को आज जिला खेल स्टेडियम सेक्टर-12 से हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, परमजीत चहल, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, एसीपी विनोद कुमार, सहित मार्निग हेल्थ क्लब से अनिल छाबड़ा, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, अजय नरवत, नवीन गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, कविता शर्मा, जतिन चौहान, अमित चौधरी, श्याम चौधरी, सावित्री, दिग्विजय सिंह आदि मेंबर्स और खेल स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों ने साइकिलिंग कर बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव की अगुवाई में हुई ये साईकल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-9, 10, 11, 7, 8, 3, तिगांव रोड, आगरा कैनाल, बल्लभगढ़, एनआईटी में नीलम-बाटा रोड, अजरौंदा चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होते हुए वापिस खेल स्टेडियम पर पहुंची।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा
पर्यावरण संरक्षण के पहले चरण में सप्ताह में एक दिन बुधवार को कार फ्री-डे को गंभीरता से लागू किया गया है। प्रशासन द्वारा हर बुधवार को कार फ्री-डे मनाया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में प्रशासन का अपने स्वच्छता का उद्देश्य मार्निग हेल्थ क्लब के साथ क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसी के चलते सभी अधिकारी और कर्मचारी मार्निग हेल्थ क्लब की टीम के साथ पेड़-पौधों की कटाई व छंटाई करके उनकी सुरक्षा कर रहे हैं क्योंकि हमें आक्सीजन इन्हीं पेड़-पौधों से मिलती है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पर्यावरण में गाडिय़ों से होने वाले प्रदुषण को कम करने के भागीदार बन रहे हैं।
डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि कार फ्री-डे फरीदाबाद में एक जन-आंदोलन के रूप में बनाया बन रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे भी कार फ्री-डे मे प्रशासन का अपना सहयोग दें और सप्ताह में प्रत्येक बुधवार या किसी भी एक दिन कार फ्री-डे जरूर मनाएं।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सप्ताह में एक दिन पैदल चलना चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण को भी शुद्धता मिलती है। इसलिए सप्ताह में प्रत्येक बुधवार के दिन यह मुहिम फरीदाबाद को ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद बनाने में कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सरकारी वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा और पर्यावरण में भी शुद्धता आएगी।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस अवसर पर लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखना हम सबकी अपनी जिम्मेवारी है, जिसमें सभी आमजन को अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मार्निग हेल्थ क्लब के मेंबर्स इस जिम्मेदारी को जिस तरह निभा रहे हैं, उसी तरह आमजन को भी चाहिए कि वो सप्ताह में कम से कम एक दिन सफाई जरूर करें।
उन्होंने कहा कि खेल परिसर के जिन बच्चों ने आज हमारे साथ इस साईकल रैली में हिस्सा लिया है वे भी प्रशंसा के पात्र हैं और देश का सुनहरा भविष्य हैं।


Related posts

आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों को युवाओं ने श्रद्धांजलि दी

Metro Plus

सतीश फौगाट ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को हाईकोर्ट में घसीटा।

Metro Plus

क्लीन फरीदाबाद ग्रीन फरीदाबाद बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना ही हमारा ध्येय: जितेन्द्र यादव

Metro Plus