Metro Plus News
Uncategorized

सत्तारूढ़ जजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज!


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
हिसार, 10 दिसंबर:
कैथल के बाद अब हिसार में सत्तारूढ़ पार्टी जजपा के एक नेता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में महिला पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इससे पहले कैथल में भी एक महिला पुलिसकर्मी एक जजपा नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा उसे जेल पहुंचा चुकी है।
बता दें कि अब हिसार में जो ये नया मामला सामने आया है, उसमें एक शादीशुदा महिला ने रिश्ते में अपने दादा लगने वाले रमेश गोदारा पर जबरन बलात्कार करने की FIR दर्ज करवाई है। रमेश गोदारा सत्तारुढ़ पार्टी जजपा का हिसार जिले का अध्यक्ष है। मामला चंडीगढ़ के MLA हॉस्टल से जुड़ा होने के कारण हिसार पुलिस ने यह केस चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हिसार महिला पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी रमेश गोदारा ने चंडीगढ़ के MLA हॉस्टल में पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता आरोपी रमेश गोदारा की पारिवारिक रिश्ते में पोती लगती है। दुष्कर्म का आरोपी रमेश गोदारा वर्ष 2019 में जजपा के टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है।
हिसार के नजदीकी गांव की 33 साल की पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसे अक्सर सिर में दर्द रहता था। वर्ष 2017 में वह सिर दर्द की दवाई लेने कुरुक्षेत्र के गुरुकुल गई। जब वह गुरुकुल पहुंची तो उसके पास रिश्तेदारी में दादा लगने वाले रमेश गोदारा ने फोन कर उससे कहा कि चंडीगढ़ के पास कालका में अच्छा डॉक्टर है, इसलिए उसे दिखा लो।
पीड़िता के मुताबिक इसके बाद रमेश गोदारा उसे लेने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंच गया और अपनी कार में कालका ले गया। वहां रात हो जाने की वजह से रमेश गोदारा ने कहा कि आज रात चंडीगढ़ में ही रुक जाते हैं। लड़की के अनुसार वह दादा लगने वाले रमेश गोदारा पर भरोसा करती थी इसलिए रात में उसके साथ MLA हॉस्टल में रुक गई। वहां रात में रमेश गोदारा ने उससे दुष्कर्म किया और अगले दिन घर छोड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपी रमेश गोदारा ने कई बार उससे दुष्कर्म किया। उसकी शादी हो जाने के बाद भी रमेश गोदारा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और कई बार खुद को पारिवारिक सदस्य बताकर उसके ससुराल पहुंच गया। रमेश गोदारा की हरकतों के कारण उसकी शादीशुदा जिंदगी खराब हो गई है।
अब हिसार की पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर 0 FIR दर्ज कर उसे जांच के लिए मामला चंडीगढ़ पुलिस को भेज दिया। चंडीगढ़ पुलिस मामले में आगामी कार्यवाही करेगी।

आदमपुर पुलिस ने समझौते की सलाह दी:-
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को सबसे पहले जब वह आदमपुर थाना में गई तो वहां पर एक महिला पुलिस कर्मचारी ने कहा कि अपराध उनके क्षेत्र में नहीं हुआ है, इसलिए वे FIR दर्ज नहीं कर सकते, समझौता करवा सकते हैं। इसके बाद वह महिला थाना में गई तो वहां पर उसकी शिकायत ले ली और जीरो FIR दर्ज कर ली। गुरुवार को जब वह DIG बलवान सिंह राणा से मिलने गई तो उनसे मुलाकात नहीं करवाई, लेकिन शिकायत शाखा के मांगेराम को उन्होंने अपनी शिकायत दे दी। पीड़िता ने कहा कि रमेश गोदारा ने उसको कई बार जान से मारने की धमकी भी दी है।

गर्भपात करने की देता था दवाई:-
पीड़िता ने बताया कि आरोपित जजपा नेता ने उसकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी। गुरुग्राम आकर उससे दुष्कर्म करने के अलावा वह जजपा नेता उसे गर्भपात गिराने की दवा भी देता रहा। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुरालजन शादी के बाद भी बच्चा नहीं होने पर उसे गर्भ ठहरने की दवा दे रहे थे और दूसरी तरफ जजपा नेता उसे गर्भपात गिराने की दवा भी दवा दे रहा था। वह इन चीजों से तंग आ चुकी थी। उसने हारकर पति को सब बाते बताई। इसके बाद उसने आरोपित के खिलाफ फोन में सुबूत जुटाए। आरोपित ने एक बार फोन भी तोड़ दिया मगर पति ने उसे दूसरा फोन दिलवाया और जजपा नेता ही हरकते रिकार्ड करने को कहा। इसके बाद जजपा नेता ससुरालजनों को भी धमकी देने लगा। वह तंग आकर 2020 में अपने मायके आ गई। तब से वह अपने पति से अलग रह रही है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है मगर आरोपित रमेश गोदारा के डर के कारण मायके रह रही है।


Related posts

वी. उमाशंकर हो सकते हैं मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सेक्रेटरी!

Metro Plus

MCF: सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए: यशपाल यादव

Metro Plus

निकिता हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा देने तथा पार्षद जयवीर खटाना पर कार्यवाही को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले कांग्रेसी नेता।

Metro Plus