Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हरियाणावासियों! अब गंदगी का फोटो करेंगे अपलोड तो तुरंत होगा समस्या का समाधान जाने कैसे?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 दिसम्बर:
अगर शहर में कहीं भी कूड़े के ढेर दिखे एवं सफाई में अव्यवस्था दिखे तो इसके लिए समस्त शहरवासी स्वच्छ हरियाणा ऐप पर शिकायत दें। स्वच्छ हरियाणा ऐप को शहरवासी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें उस ऐप पर शहर के लोग अपने क्षेत्र की समस्या की फोटो लोकेशन के साथ डाल दें इसके बाद ऐप पर आने वाली हर समस्या का समाधान नगर निगम फरीदाबाद की टीम तीन घंटे के अंदर कर देगी। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली, अस्वच्छ सड़क या गंदगी के ढेर की फोटो लोड कर सकता है।

नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा ने बताया कि अब शहर में गंदगी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सफाई के समाधान के लिए शहरवासी सैनिटेशन विभाग के नंबर-0129-2420095 पर भी संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।


Related posts

Vidya Mandir पब्लिक स्कूल को परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus

थैलासीमिया बच्चों को रक्त अब एक विशेष प्रकार के फिल्टर द्वारा चढ़ाया जाएगा

Metro Plus

निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने का नहीं है नियम नहीं है सरकार के पास!

Metro Plus