Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादहरियाणा

DC ने निगमायुक्त और मार्निग हेल्थ क्लब की स्वच्छता ड्राईव को लेकर देखो क्या कहा?

शहर को साफ रखने की मुहिम में हर जनमानस को जुडऩा चाहिए: जितेन्द्र यादव
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने स्वयं अपने हाथों से सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।
मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद ने टाऊन पार्क और मिनी सचिवालय के बाहर चलाई स्वच्छता ड्राईव।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 31 दिसम्बर
: 31 दिसम्बर, याद है ना यानि कचरा मुक्त दिवस। स्वच्छता को लेकर शुरू की गई निगमायुक्त की इस पहल का स्वागत करते हुए जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस मुहिम से शहर का हर जनमानस दिल से जुड़ा हुआ है। खासकर इस स्वच्छता अभियान से जुडऩे में मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद अपनी खास भूमिका निभा रहा है जोकि सप्ताह में एक दिन स्वच्छता ड्राईव चलाता है। जिला उपायुक्त ने उक्त विचार आज यहां टाऊन पार्क में उक्त स्वच्छता ड्राईव के तहत क्लब के पेटर्न के तौर पर स्वयं अपने हाथों से रोड़ की सफाई और झाडिय़ों की कटाई-छंटाई करते हुए व्यक्त किए। इस स्वच्छता ड्राईव में उनके साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव और डॉ. नरेश, जिला वन अधिकारी राजकुमार सहित मार्निग हेल्थ क्लब से जितेन्द्र चौधरी,अजय नरवत, अमित चौधरी, नवीन गुप्ता, विंग कमांडर हरिचंद मान, सुरेन्द्र डूडी, संजय शर्मा, जतिन चौहान, दीपक पुरी, कविता शर्मा, सावित्री, करण मेंदीरत्ता, श्याम सिंह, वजीर सिंह डागर, राजू श्योराण, राहुल, सुरेश तंवर, सुरजीत डागर, लखन बेनीवाल, आकाश, सत्या, रविन्द्र पम्मा, अनिल गुप्ता, धर्मवीर सिंह आदि मेंबर्स ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह स्वच्छता ड्राईव टाऊन पार्क से शुरू होकर मिनी सचिवालय तक पहुंची जहां पूरे रास्ते में सफाई की गई जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मचारियों और खेल परिसर में खेलने वाले बच्चों ने भी अपनी भागेदारी की।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर निगमायुक्त और मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद ने जो मुहिम छेड़ी है वो शहर को साफ रखने के लिए एक अच्छी और अनोखी पहल है जिससे हर जनमानस को जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान पूरे साल चलना चाहिए ताकि सन् 2022 तक पूरा फरीदाबाद स्वच्छ और स्वस्थ रह सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने आसपास के एरिया को साफ-सुथरा रखें ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके।


Related posts

Savitri Polytechnic की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

Metro Plus

बालिका दिवस पर बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संकल्प लें: यशपाल

Metro Plus

गऊ तस्करों और गऊ रक्षकों के बीच मुठभेड़, गोलियां चली

Metro Plus