Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

क्या इस बार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह? देखे!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 जनवरी:
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस बार कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह एक सादे समारोह में आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है। इसके लिए अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखने के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित वर्चुवल मीटिंग में दिशा-निर्देश दे रहे थे।

जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि पिछले वर्षों की तरह सभी तैयारियां पूर्ण रखनी हैं। अगर मामले बढ़ते हैं और स्थिति में सुधार नहीं होता तो सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सादा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अगर स्थिति में सुधार होता है और स्थितियां ठीक बनती हैं तो सैक्टर-12 हैलीपेड ग्राउंड में कोविड-19 प्रोटोकोल के दायरे में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस दौरान उन्होंने क्रमश: सभी विभागों की जिम्मेदारियों के बारे में निर्देश भी जारी किए। मीटिंग में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब सिंह, डीआईओ मनीष बाबू गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी वर्चुवल मोड में ऑनलाईन जुड़े हुए थे।


Related posts

अग्रसमाज ने हमेशा सर्व समाज की सेवा की और संभालने का काम किया: लखन सिंगला।

Metro Plus

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने फूंका अमित शाह का पुतला

Metro Plus

मनमोहन गर्ग ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया

Metro Plus