Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

NSG कमांडो बन सचिन हरसाना ने बढ़ाया फरीदाबाद का मान: लखन सिंगला

कांग्रेसी नेता ने घर पहुंचकर दी सचिन व उसके परिवार को बधाई।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जनवरी
: मांगर गांव निवासी किसान बाबूराम के बेटे सचिन हरसाना के एनएसजी कमांडो नियुक्त होने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने आज भारत कालोनी स्थित उनके निवास पर पहुंचकर इस उपलब्धि पर सचिन व उसके परिवारजनों को बधाई दी।
इस दौरान लखन सिंगला ने सचिन हरसाना व उसके पिता बाबूराम का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि सचिन ने एनएसजी कमांडो बनकर पूरे फरीदाबाद का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवा ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो हर मुश्किल को पार करके लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
श्री सिंगला ने सचिन के पिता बाबूराम को भी बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि में उनका भी भरपूर योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने भी अपने बेटे को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और परिवार से मिली प्रेरणा के बल पर भी सचिन ने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर सचिन के भाई जयवीरद्व कर्मबीर खटानाद्व संदीप वर्माद्व विजय भीम बस्तीद्व संजय कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, गंगाराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि सचिन साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। कश्मीर, लेह लद्दाख, कारगिल व पुणे मेें उनकी पोस्टिंग रही है। चार महीने पहले भारतीय सेना की तरफ से उनका चयन एनएसजी कमांडो के लिए हुआ। तीन महीने मानेसर गुरुग्राम में कमांडो के लिए उनका कड़ा प्रशिक्षण हुआ। 14 जनवरी को उनकी पासिंग आउट परेड हुई, अब एक महीने की छुट्टी के बाद वे एनएसजी ज्वाइंन करेंगे।


Related posts

IMA फरीदाबाद लॉकडॉउन में मरीजों को मेडिकल सुविधा देगा, जानिए कैसे?

Metro Plus

प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य लखन सिंगला के नेतृत्व में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता

Metro Plus

अजरौंदा गांव के रकबे में शामिल सेक्टरवासियों को मिलेगी राहत!

Metro Plus