Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब अरावली के सहयोग से निशुल्क: दवाईयों का वितरण

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,12 सितंबर:
थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों को फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ऑफिस में निशुल्क: दवाईयों का वितरण रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के सहयोग से किया गया साथ ही क्लब की महिला सदस्यों ने रक्तदान के लिए भी हर समय हाजिर रहने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान सरदार जितेंद्र सिंह छाबड़ा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान महेंद्र सर्राफ नवीन गुप्ता व हरीश मित्तल विशेष रूप से मौजूद थे। हरीश मित्तल ने आश्वासन दिया की अगले माह दी जाने वाली दवाईयों के लिए वो अपने क्लब द्वारा सहयोग देगे। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया अपोलो हॉस्पिटल से आई टीम में डॉ० अमिता महाजन व डॉ० अंजू विरमानी, डॉ० मानस बच्चों का हेल्थ चेकअप किया और उनको स्वस्थ रहने के उपाय बताया।
डॉ० अमिता महाजन ने बताया की फॉउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के सहयोग के कारण ही थैलसीमिया ग्रस्त बच्चें स्वस्थ व हष्ट-पुष्ठ रहे। इसशिविर दिलीप खत्री, अनुराधा भारद्ववाज, ब्रिजेश शर्मा मौजूद थे। हरीश मित्तल ने संस्था द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों से अपिल की गई कि समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन-मन-धन से सेवा करें व पुण्य के भागीदार बन कर बीमारी से लड़ रहे बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने का मौका दे जोकि वो उनका हक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चों को होगी वो पूरी करेंगे ताकि बच्चों को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। आज के शिविर मे जो दवा निशुल्क: वितरित की गई तथा उसमे मुकेश अग्रवाल, कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल व संजय कक्कड़ का विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर मे बी.दास बत्तरा, जेके भाटिया, किरण महेतानी, भावना कोठारी, हरीश बत्तरा, पंकज चौधरी, डॉ० सतीश आहूजा उपस्थित थे। इस अवसर पर रविंद्र डुडेजा ने बताया की जल्द ही एक शिविर लगाया जायेगा जिसमें यह टेस्ट किया जाएगा किन लोगों के यहां ऐसा बच्चा पैदा हो सकता है इसी जानकारी से ही थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों का पैदा होना रोका जा सकता है। साथ ही विचार विमर्श किया जाएगा कि बच्चों को किस प्रकार बहेतर सुविधाएं दी जा सकती है साथ ही जिन ब्लड बैंको से बच्चों को रक्त मिल रहा है उन सभी का धन्यवाद किया और अगर वहां किसी भी समय रक्त की कमी होती है तो वह रक्तदाताओं को भेजकर रक्त की कमी को पूरा किया जा सकेंगा। दवाईयों के लिए आ रही परेशानी के लिए सरकार को अवगत कराया जायेगा।
Medicine (5)


Related posts

नगर निगम फरीदाबाद के चार Xen प्रमोट होकर SE बने।

Metro Plus

Profits through Productivity Seminar @ HSPC – J.P. Malhotra

Metro Plus

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus