Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सेनफोर्ट स्कूल में ग्रेंड पेरेंट्स-डे के दौरान बच्चों व परिजनों ने मस्ती की: इशिका गुप्ता के नृत्य की सराहना की

ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 13 सितम्बर:
छोटी-छोटी गईंया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटा सा मेरा मदन गोपाल गाने पर जैसे ही इशिका गुप्ता सहित छोटे-छोटे बच्चों ने डांस करना शुरू किया, पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था सेनफोर्ट प्ले स्कूल चावला कालोनी द्वारा आयोजित ग्रेंड पेरेंट्स-डे का। जिसमें स्कूली बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता व उनके परिजनों ने स्कूली कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने-अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में नृत्य कर रहे छोटे-छोटे बच्चों में से इशिका गुप्ता के नृत्य की सभी ने सराहना की। प्रोग्राम में इन नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्कूल की प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला व स्कूल टीचर चंचल, मीनाक्षी तथा भावना ने फिल्मी गानों पर डांस कर मस्ती करवाई। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर प्रियांस, मृदुल व आर्यान का जन्मदिन भी मनाया गया और इन बर्थ-डे किड्स को गिफ्ट भी दिए गए। सेनफोर्ट प्ले स्कूल की प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला ने आगुंतक अतिथियों का स्वागत करते हुए बर्थ-डे किड्स को शुभकामनाएं दी।
Sanfort6

Sanfort7

Sanfort8

Sanfort0

Sanfort1

Sanfort2

Sanfort4

Sanfort5


Related posts

A.D. स्कूल में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने करवाया अपनी कविताओं का रसपान

Metro Plus

मानव रचना के स्टूडेंट्स ने आईएटीआईए 2016 में जीता पहले रनरअप का खिताब

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्र के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वीं मन की बात सुनने का आह्वान किया

Metro Plus