ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 13 सितम्बर: छोटी-छोटी गईंया, छोटे-छोटे ग्वाल, छोटा सा मेरा मदन गोपाल गाने पर जैसे ही इशिका गुप्ता सहित छोटे-छोटे बच्चों ने डांस करना शुरू किया, पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था सेनफोर्ट प्ले स्कूल चावला कालोनी द्वारा आयोजित ग्रेंड पेरेंट्स-डे का। जिसमें स्कूली बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता व उनके परिजनों ने स्कूली कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व अपने-अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में नृत्य कर रहे छोटे-छोटे बच्चों में से इशिका गुप्ता के नृत्य की सभी ने सराहना की। प्रोग्राम में इन नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्कूल की प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला व स्कूल टीचर चंचल, मीनाक्षी तथा भावना ने फिल्मी गानों पर डांस कर मस्ती करवाई। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर प्रियांस, मृदुल व आर्यान का जन्मदिन भी मनाया गया और इन बर्थ-डे किड्स को गिफ्ट भी दिए गए। सेनफोर्ट प्ले स्कूल की प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला ने आगुंतक अतिथियों का स्वागत करते हुए बर्थ-डे किड्स को शुभकामनाएं दी।
previous post