Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरीहरियाणा

प्रयास वेलफेयर सोसायटी का प्रयास एक अच्छा प्रयास: सीमा त्रिखा

सीमा त्रिखा ने संस्था को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये अनुदान देने की घोषणा की
विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपलों को किया गया सम्मानित
नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 13 सितम्बर:
राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने के लिए तो गुरू मंत्र चाहिए लेकिन एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए व्यक्ति को किसी गुरू मंत्र की नहीं बल्कि सच्ची लगन की जरूरत होती हैं। शायद यहीं कारण है कि मैं राजनीति करते हुए पार्षद और विधायक बनने के बाद आज हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव तो हूं लेकिन टीचिंग की आदत आज भी नहीं छोड़ पाई। यह कहना था हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद से नवाजी गई बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा का। सीमा त्रिखा आज यहां प्रयास वेलफेयर सोसायटी (रजि०) द्वारा शिक्षक दिवस पर सैक्टर-64 स्थित प्रयास भवन में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक पं० मूलचंद शर्मा ने की जबकि विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी विजय कुमार बहल और डा० ललित अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह का मंच संचालन रितू मदान ने सफलतापूर्वक किया। रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गर्वनर एवं प्रमुख समाजसेवी बीआर भाटिया, डीसी मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, उद्योगपति अजय जुनेजा कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूद थे।
समारोह में सैकड़ों की तादाद में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं और उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सीपीएस सीमा त्रिखा ने कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी में उसका प्रथम गुरू उसकी मां यानि उसकी जननी होती है। श्रीमति त्रिखा ने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी रूप में महिला का हाथ जरूर होता है चाहे व उसकी मां हो, बहन हो या बेटी हो। उन्होंने महिला को रोल मॉडल की संज्ञा दी। सीमा त्रिखा ने प्रयास द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ाने के काम को एक अच्छा काम बताते हुए उसे एक अच्छा प्रयास बताया।
प्रयास वेलफेयर सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए सीमा त्रिखा ने संस्था को अपने सरकारी फंड से प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विजय कुमार बहल ने भी इस अवसर पर जहां संस्था को दो लाख रूपये का चैक भेंट किया वहीं डा० ललित अग्रवाल ने भी 50 बच्चों को अपनी तरफ से स्पॉनशर किया।
इस अवसर पर प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगत मदान ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 15 बच्चों को पढ़ाने से शुरू हुई यह संस्था आज विभिन्न 65 स्कूलों में करीब 7600 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही और इस काम को करीब 300 शिक्षक अंजाम दे रहे हैं।
शिक्षक दिवस पर प्रयास भवन में आयोजित इस समारोह में एडी सी०सै०स्कूल के प्रिंसीपल डा० सुभाष श्योराण, फौगाट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सतीश फौगाट व प्रिंसीपल निकेता सिंह, डीसी मॉडल स्कूल की ज्योति गुप्ता सहित विभिन्न 65 स्कूलों के उन प्रिंसीपलों को भी सम्मानित किया गया जिनके स्कूलों में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले गरीब बच्चें नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा बेस्ट एजूकेशन इंचार्ज के तौर पर मिस मंजू राय, मिसेज दीपा तिवारी व मिस शीतल को सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट टेलरिंग के तौर पर मिस उर्मिला, मिसेज हेमलता तथा मिसेज कविता को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट एजूकेशन टीचर के अवार्ड से मिसेज एस दुआ, मिस निशा वत्स, मिस मनीषा शर्मा, मिस पिंकी, मिस रिचा चौहान, मिस रजनी जैन, मिस आशा खान, मिस सरला मुंदरा, मिस स्वाति राजे, मिस हेमलता चौहान, मिस मीना, मिस रितू, मिस नीतू, मिस दीपा तथा दिनेश कुमार को नवाजा गया।
संस्था द्वारा मिस रमिता अजमानी को स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि प्रयास संस्था में रविवार की छुट्टी लिए बिना भी संस्था के कार्यों में सहयोग दे रही मिस सोनल को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। वहीं संस्था को नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रही रितू मदान को भी प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा विशेष तौर पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी की शिक्षिकाओं ने अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी।
DSC_7307

DSC_7170

DSC_7172

DSC_7176

DSC_7177

DSC_7178

DSC_7181

DSC_7185

DSC_7217

DSC_7219

DSC_7225

DSC_7229

DSC_7236

DSC_7237

DSC_7258

DSC_7259

DSC_7265

DSC_7266

DSC_7270

DSC_7274

DSC_7297

DSC_7306

DSC_7266


Related posts

ऑड-ईवन की तर्ज पर शहर के बाजारों को खुलवाया जाएं: जगदीश भाटिया

Metro Plus

फरीदाबाद की सड़के अब होगी गड्ढा मुक्त जानें कैसे?

Metro Plus

मानव रचना में स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

Metro Plus