Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 15 अप्रैल: समग्र जैन समाज की ओर से एसएस जैन सभा सैक्टर-15 के प्रांगण में भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव अपनी धर्मपत्नी याशिका यादव के साथ प्रभात फेरी प्रारंभ होने के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकुमार ओसवाल, सज्जन जैन, नीरज जैन, प्रधान आरडब्ल्यूए सैक्टर-15 प्रियंका तथा अमरजीत जैन आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रभातफेरी में नौजवानों व नवयुवतियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने सभी से भगवान महावीर की शिक्षाओं का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर सुशील जैन, महामंत्री एसएन जैन, रविन्द्र जम्मूवाले, उप-प्रधान धीरेन पारिख व मंत्री पुनीत व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने बड़े जोश के साथ अपना दायित्व निभाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्वेताम्बर स्थानक वासी जैन सभा सैक्टर-15 श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा सैक्टर -7 जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा फरीदाबाद व आत्मा नन्द जैन सभा का अहम योगदान रहा।