Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

KMC हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शरीर की छोटी सी समस्या किसी बड़ी बीमारी का कारण बन जाती हैं: डॉ० मनीष शर्मा
Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 25 अप्रैल:
केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आठवां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डॉ० मनीष शर्मा की देख-रेख में हुआ। जीवन नगर और आस-पास के क्षेत्र के लगभग 275 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में चेकअप के बाद लोगों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।
इस मौके पर केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ० मनीष शर्मा ने कहा कि आजकल लोग शरीर की छोटी समस्या को नजर अंदाज कर देते हैं जो बाद में किसी बड़ी बीमारी का कारण बन जाती हैं। इनमें सबसे ज्यादा आंखों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। सभी को अपने शरीर से जुड़ी हर समस्या पर ध्यान देना चाहिए और अपना सामान्य परीक्षण यानि फुल बॉडी चेकअप जैसे ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, डायबिटीज टेस्ट, थाइराइड टेस्ट कराना चाहिए। जिससे बीमारियों का पहले से पता लगाया जा सकता है।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर राजेश मदान ने बताया कि लगभग 275 लोगों ने लाभ उठाया है। 275 में से 125 लोगों ने आंखों तथा अन्य ने डायबिटीज टेस्ट और थाइराइड जैसे टेस्ट कराए हैं। जांच के बाद अस्पताल की तरफ से लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आने वाले दिनों में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसका जीवन नगर और आस-पास के क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोग लाभ उठा सकेंगे।


Related posts

Dynasty School in Collaboration with Rotary Club East organized a Blood Donation Camp

Metro Plus

बेरोजगारों के लिए सुनहरी मौका, युवकों-युवतियों को दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग: SDM अपराजिता।

Metro Plus

Delhi Scholars International में अलंकरण समारोह का आयोजन

Metro Plus