Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मदर्स-डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन हैं: बिंदिया नागपाल

मोमस ब्लेसिंगस स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की माताओं के साथ धूमधाम से मनाया मदर्स-डे
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 7 मई:
Mom’s Blessing प्ले स्कूल सेक्टर-23 द्वारा मदर्स-डे पर एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हाऊडी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों की माताओं ने कई प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों मैं भाग लिया। सभी माताओं ने अपनी अपनी योग्यताओं जैसे गाना, हास्य कविता, डांस आदि का एकत्रित होकर आनंद लिया।इस दौरान बच्चों की मम्मियों के लिए विभिन्न खेल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं ने विद्यालय और आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक बिंदिया नागपाल ने कहा कि माँ की ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए वैसे तो कोई विशेष दिन नई होता, मगर फिर भी इसको एक उत्सव के रूप में 8 मई को मनाया जाता है। यह दिन माताओं के योगदान को सम्मानित करने, मातृ बंधनों के प्रयासों और हमारे समाज में माताओं को धन्यवाद करने का दिन हैं एवं सभी माताओं को अपना क़ीमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद किया।



Related posts

प्रयास में ध्वजारोहण कर मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus

डॉ० सतीश आहूजा ने अंगदान कर लोगों को पेश की मिसाल: लॉयन चिलाना

Metro Plus