Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

मदर्स-डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन हैं: बिंदिया नागपाल

मोमस ब्लेसिंगस स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की माताओं के साथ धूमधाम से मनाया मदर्स-डे
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 7 मई:
Mom’s Blessing प्ले स्कूल सेक्टर-23 द्वारा मदर्स-डे पर एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हाऊडी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों की माताओं ने कई प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों मैं भाग लिया। सभी माताओं ने अपनी अपनी योग्यताओं जैसे गाना, हास्य कविता, डांस आदि का एकत्रित होकर आनंद लिया।इस दौरान बच्चों की मम्मियों के लिए विभिन्न खेल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं ने विद्यालय और आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक बिंदिया नागपाल ने कहा कि माँ की ममता और प्यार को सम्मान देने के लिए वैसे तो कोई विशेष दिन नई होता, मगर फिर भी इसको एक उत्सव के रूप में 8 मई को मनाया जाता है। यह दिन माताओं के योगदान को सम्मानित करने, मातृ बंधनों के प्रयासों और हमारे समाज में माताओं को धन्यवाद करने का दिन हैं एवं सभी माताओं को अपना क़ीमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद किया।



Related posts

जल्द भारत बनेगा विश्व का सबसे शक्तिशाली देश! देखें कैसे?

Metro Plus

मनोहर सरकार ने किया HCS अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त! जानें क्यों?

Metro Plus

मानव रचना डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने तंबाकू का प्रयोग रोकने के लिए जगाई अलख

Metro Plus