Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: जितेंद्र यादव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 मई: जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के 44 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि अच्छी बात यह है की 54 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिले में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिले में 358 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 367 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिले में आज 1921 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1608089 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 129371 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1476312 लोग नेगेटिव मिले। अब तक जिले में 2049 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.05 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.14 प्रतिशत है। जिले में एक्टिव केस रेट 0.28 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डॉयल करें। इसके अलावा जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ० राम भक्त ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिले में 1744398 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1740741 हो गई है।


Related posts

हवस का पुजारी हाद्विक लड़की को देता था धमकी, जानें पुलिस ने क्या किया?

Metro Plus

प्रोत्साहन ट्रस्ट ने शहर से बाहर निकल खादर के गांवों में विधवाओं को बांटे कंबल

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus