Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा 550 पौधे लगाए गए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 जुलाई:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के चार्टर प्रेजीडेंट जेपी मल्होत्रा ने बताया कि 1 जुलाई 2021 को मियावाकी-1 के तहत 310 पौधे लगाए गए थे और मियावाकी-2 के तहत 1 जुलाई 2022 को 550 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने अपने संदेश में पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे वास्तविक रूप से सेवा का एक महान यज्ञ बताया। उन्होंने ग्रीन ड्राइव प्रोजैक्ट व पर्यावरण संरक्षण के ऐसे कार्यों में सभी की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक करार दिया। श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि जो 550 पौधे लगाए गए हैं वह मियावाकी तकनीक द्वारा 1100 वर्ग फीट क्षेत्र में लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड व फैंसिंग डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा ने बताया कि जुलाई 2021 में जो 310 पौधे लगाए गए थे उनमें से कई 12 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गए हैं।
इस मौके पर सर्वश्री विशाल मल्होत्रा, एच.एस. मलिक, सतिन्द्र सिंह छाबड़ा, विजय राघवन, उपेंद्र सिंह, एस.के. बागडिया, ओ.पी. बागडिया, अमरजीत सिंह लांबा, हरपाल सिंह, दिनेश जांगड़, सचिन जैन, जय कत्याल, मनीष कपूर, डॉ० ललित हसीजा, अशोक गुप्ता, सतीश गुप्ता, डॉ० पुनीता हसीजा, अनीता मल्होत्रा, वीजि राघवन, सुरूचि जैन, दीपा कपूर, पूनम बहल, प्रियता राघवन, पीयूष कांगड़ा, सोनिया मेहरा, कुलदीप सिंह, राजीव जैन, पुनीत कौर, रूचि कत्याल सहित नीलकंठ फाउंडेशन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि आने वाले वर्ष में हैल्थ चैकअप कैंप, ब्रेस्ट कैंसर, डायबैटिक चैकअप कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा ने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन राघवेंद्र राव का भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। जिन्होंने विश्व पर्यावरण के अवसर पर एसोसिएशन के इन प्रयासों को राज्य स्तर पर मान्यता प्रदान की।


Related posts

रोटरी क्लब ग्रेस के होली समारोह में बृज के कलाकारों ने जमाया रंग

Metro Plus

युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है: अमन गोयल

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने किया चार-लेन के नहरी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास

Metro Plus