मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जुलाई: केएल महता वूमेन कॉलेज में महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के संस्थापक महात्मा कन्हैयालाल महता का जन्मोत्सव एवं विद्यार्थी अवार्ड दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता, श्रीमती अनीता कांत, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, नरेश गुप्ता, रमेश चावला तथा आचार्य ऋषिपाल ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न केएल महता दयानंद विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने महता जी को अपने गीतों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस विद्यार्थी अवार्ड दिवस पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं (सीबीएसई तथा हरियाणा बोर्ड) और कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
वहीं योगाचार्य ओमप्रकाश एवं पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने महता जी को शत-शत नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महता जी का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुसरणीय है। आर्य समाज के 10 नियम को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात् करना चाहिए ।
अंत में संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने आर्य केंद्रीय सभा के सभी गणमान्य सदस्यों एवं मुख्य अतिथि को कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया। शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।