Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

अग्रवाल समाज ने किया अग्रकुल देवी महालक्ष्मी की रथयात्रा का भव्य स्वागत।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 22 जुलाई:
अग्रवालों के धाम अग्रोहा से चली अग्रकुल देवी महालक्ष्मी की रथयात्रा का बल्लभगढ़ पधारने पर वैश्य अग्रवाल समाज और अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा चावला कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला एवं प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18 रथों पर चली यह यात्रा पूरे राष्ट्र के अग्रवालों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। रथयात्रा का चावला कॉलोनी के बाजार में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं द्वारा जलपान का प्रबंध भी अनेक स्थानों पर किया गया था।
रथयात्रा के स्वागत में अग्रवालों परिवारों की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अग्रवाल परिवारों की महिलाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन एवं महादेवी लक्ष्मीजी की आरती की गई। मार्ग में कई स्थानों पर तोरणद्वार भी लगाए गए थे। रथयात्रा के समापन पर अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने एक सभा को भी संबोधित किया।
इस सभा में मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य अग्रवाल समाज, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ की महिला इकाई, मित्र व्यापार मंडल, मेवात वैश्य अग्रवाल संगठन के साथ-साथ विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, टिपर चंद्र शर्मा, निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी, भगवानदास गोयल, लोकेश अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, कैलाश चंद गर्ग, डॉ० विजेंद्र पाल सिंगला, राजेश बंसल, पंकज सिंगला, राजेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, योगेश गुप्ता, विजय जैन, रमेश अग्रवाल, राहुल गोयल, सुनील गोयल, प्रदीप गुप्ता, विजय मंगला, घनश्याम मित्तल, ईश्वर दयाल गोयल, अशोक मंगला, सुमित मंगला, विजय सिंगला, अरूण बजाज, युगल मित्तल, कन्हैया, दिनेश मंगला, अशोक गुप्ता, ललित मित्तल, राजरानी, इंदु गोयल, प्रेरणा अग्रवाल, हेमा जैन, सुनीता रानी, सीमा सिंगला, टीशा गुप्ता के साथ-साथ समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रथयात्रा के स्वागत के उपरांत अग्रसेन भवन में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।


Related posts

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने इंटर कॉलेज मीडिया क्विज का किया आयोजन

Metro Plus

दो-दिवसीय 17वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन होगा 15-16 अक्टूबर को

Metro Plus

दीपक यादव बने रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रेजिडेंट

Metro Plus