मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 23 जुलाई: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-88 के 41 छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लिया। शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मे विद्यालय के सभी 41 छात्र उतीर्ण रहे।
शिवांगी श्रीवास्तव ने 99.40 प्रतिशत, धृति कोठरी ने 96.20 प्रतिशत व ईशान शर्मा ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय के 7 छात्रों ने 90 प्रतिशत व 19 छात्रों ने 80-89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस.दलाल, प्रबंधक प्रयास दलाल व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता सिंह ने सभी अध्यापकगण, अभिभावकों एवं छात्रों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी।