Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

पंजाब अग्रवाल समाज के सदस्यों ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन। देखो कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जुलाई:
जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह, पंजाब अग्रवाल समाज के मेंबर अब इन अवसरों पर पौधारोपण कर शहर को हरा-भरा रख इसे प्रदुषणमुक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। फिलहाल इस मुहिम की शुरूआत की गई है गुलमोहर के तीन बड़े पौधे लगाकर समाज के तीन सदस्यों अनिल गर्ग, धनंजय बंसल व करीशव गुप्ता ने। इन्होंने अपने जन्मदिन पर सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग रोड पर पौधारोपण कर इस पुनीत कार्य की शुरूआत की है। इनमें 55 वर्षीय अनिल गर्ग जहां शहर के नामी-गिरामी शाईन फोटो स्टुडियो के मालिक हैं और करीशव गुप्ता दो वर्षीय उनके धोते तो 23 वर्षीय धनंजय बंसल जोकि अमर बंसल छाडिय़ा के पुत्र हैं।
इस अवसर पर पंजाब अग्रवाल समाज के प्रधान रांतिदेव गुप्ता ने कहा है कि पर्यावरण को हरा-भरा व धरा को शीतल रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाना चाहिए। पंजाब अग्रवाल समाज ने इस पुण्य कार्य को अपने प्रत्येक सदस्य व उसके परिवार के सदस्य के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर करने का निर्णय लिया है।
समाज के अध्यक्ष रांतिदेव गुप्ता व महासचिव अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा है कि इन लगाये गए पौधों की देखभाल व सुरक्षा के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है। हरसंभव कोशिश की जाएगी कि जितने भी पौधे लगाए जाएं वे सभी हरे-भरे बड़े वृक्ष बनें।
कार्यक्रम में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, प्रक्रूथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना व अन्य पदाधिकारी, विजय गुप्ता, दिनेश गोयनका, निकुंज गुप्ता, शाईन गर्ग, स्माईल गर्ग, कॉमन वैल्थ 2018 के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी, जनता गर्ग, प्रेम गर्ग, सुनीता गुप्ता, प्रीति गर्ग ने भाग लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।


Related posts

75 प्रतिशत हरियाणवी युवाओं को आरक्षण को लेकर IMT इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

Metro Plus

निगमायुक्त ने गोवा में संपन्न हुई राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई की।

Metro Plus

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों के संग सुनी लाइव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

Metro Plus