Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

आमजन 25 रूपये की सहयोग राशि देकर ले सकेंगे राष्ट्रीय ध्वज: जितेन्द्र यादव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 अगस्त:
जिले में आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मण्डलायुक्त संजय जून ने लघु सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त संजय जून ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ध्वज डंडा सहित आमजन के लिए निर्धारित सहयोग राशि पर देने के लिए रखे गए हैं।
इस मौके पर मण्डलायुक्त संजय जून ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल लोगों को झंडा उपलब्ध करवाने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लघु सचिवालय परिसर फरीदाबाद झंडा वितरण केंद्रों का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय और बडख़ल एसडीएम कार्यालय में भी ऐसे झंडा वितरण केंद्रों की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि पहले प्रयास में जिला प्रशासन ने इस अभियान में स्वयं सहायता समूह के ऐसे 3 झंडा वितरण केंद्र शुरू किए गए हैं।
इस मौके पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि वितरण केंद्रों से आमजन 25 रूपये सहयोग राशि देकर ले सकेंगे राष्ट्रीय ध्वज। जिले के प्रमुख आवागमन स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल 25 रूपये की सहयोग राशि दे कर तिरंगा झंडा डंडी के साथ ले सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन इन वितरण केंद्रों से झंडा लेने पर केवल तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे साथ ही वे अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह की मेहनत कश महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने में सहयोग कर सकेंगे।
इस अवसर पर डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के गांव के प्रत्येक घरों तक झंडा कैसे पहुंचाया जाए प्रशासनिक स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ झंडों का इंतजाम प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है। वहीं निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जिले के समाजसेवी व सीएसआर के माध्यम औधोगिक इकाईयों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इस मौके पर डीसी जितेन्द्र यादव, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार सहित कई अधिकारियों ने सहयोग राशि देकर अपने कार्यालय के लिए राष्ट्र की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज भी लिए।


Related posts

देवकी एजुकेशन सोसाइटी ने महिला दिवस पर महिलाओं को दी सौगात

Metro Plus

एकता कपूर की फिल्म ओह डैड से फरीदाबाद के युवा राहुल को मिला बड़ा ब्रेक

Metro Plus

नहीं हुई तोडफ़ोड़ की कार्यवाही, धरे रह गए इंतजाम, व्यर्थ गया 1500 लोगों का खाना!

Metro Plus