Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

बीके अस्पताल से डॉ० विनय गुप्ता की अध्यक्षता में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 अगस्त:
जिला उपायुक्त यशपाल यादव के दिशा-निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सीएमओ डॉ० विनय गुप्ता की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल बीके में हर घर तिरंगा अभियान के सफल आयोजन के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस तिरंगा यात्रा में डॉ ०विनय गुप्ता, डॉ० सुशील अहलावत, डॉ० गजराज, डॉ० हरीश आर्य, डॉ० संदीप अग्रवाल, डॉ० राजेश धीमन व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ मिलकर बादशाह खान जिला नागरिक अस्पताल के प्रांगण से तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर डॉ० विनय गुप्ता सिविल सर्जन फरीदाबाद ने संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए उनके नेक विचारों पर चलकर राष्ट्र सेवा की भावना हर किसी में प्रेरित होनी चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने घरों पर एक तिरंगा जरूर फहराएं।
इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे सभी ने वंदे मातरम का उद्घोष किया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की तरफ से प्राधिकरण के प्रवक्ता संजय गुप्ता एडवोकेट भी मौजूद रहे। जिन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के बारे में लोगों को जागरूक किया और देश सेवा के प्रत्येक नागरिक को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।
इस रैली में शामिल होने वाले प्रत्येक सदस्य का उत्साह देखने लायक था वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से पूरा जिला सिविल अस्पताल देश भक्ति के रंग में रंग गया।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन स्कूल की फेयरवेल पार्टी में विशाल मिस्टर सरस्वती व राखी मिस सरस्वती चुने गए

Metro Plus

पढ़े-लिखे लोग ही लड़ सकेंगे अब पंचायती चुनाव

Metro Plus

डिवाइन पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

Metro Plus