मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अगस्त: आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में अल्फा अभिराषी उद्योग गु्रप भी बढ़-चढ़कर अपनी भागेदारी निभा रहा है। इसी के तहत 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अल्फा अभिराषी ग्रुप ने केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अपनी तरफ से 5000 तिरंगे आमजन में वितरण करने के लिए सौंपे हैं। अल्फा अभिराषी ग्रुप की तरफ से गु्रप के एमडी आशीष जैन व अभिषेक जैन ने ये झंडे कृष्णपाल गुर्जर को सौंपे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समस्त अल्फा अभिराषी गु्रप का धन्यवाद करते हुए उनके हर घर तिरंगा अभियान में अपना योगदान देने के लिए सराहना भी की।
अल्फा अभिराषी ग्रुप के एमडी आशीष जैन ने इस अवसर पर कहा कि देश की आन-बान और शान के प्रतीक तिरंगे का हर आदमी को अपने घर और प्रतिष्ठान पर जरूर लगाना चाहिए ताकि बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागूत हो।