Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

देखिए, स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किन-किन लोगों को किया गया सम्मानित।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 15 अगस्त
: देश की आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश करने पर आज दशहरा ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के एनजीओ के प्रतिनिधि अजय यादव को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए जिला उपायुक्त यशपाल यादव के माध्यम से जिला प्रशासन को एम्बुलैंस भेंट की। वहीं स्पोर्टस, पर्यावरण, सफाई आदि में योगदान देने वाले मोर्निग हेल्थ क्लब की टीम को भी सम्मानित किया। इस टीम में प्रधान जितेन्द्र सिंह, महासचिव अजय नरवत, मीडिया प्रभारी नवीन गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह,राजेश यादव, दीपक यादव आदि शामिल थे। बता दें कि जिला उपायुक्त और नगर निगम कमिश्रर दोनों ही मोर्निग हेल्थ क्लब ट्रस्ट के चीफ पेर्टन है और जिले के कई अधिकारी पेर्टन।
इनके अलावा कृष्णपाल गुर्जर ने रोटरी क्लब से जेपी मल्होत्रा जोकि डीएलएफ इंडस्ट्रियल एसोािएयान के प्रधान भी हैं, एचएसआईआईडीसी के स्टेट मैनेजर विकास चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग खिलाड़ी नीरज कुकरेजा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श्रीमती सुनीता नागर, कुलदीप सैनी, मनोज मंगला, उपायुक्त कार्यालय के चालक रविंदर, कुमारी मीणा रावल, शिक्षा विभाग की श्रीमती सरोज बाला संस्कृत अध्यापक, शिक्षा विभाग के हरवीर, प्रिंसिपल डॉक्टर सुनिधि, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट केपी तेवतिया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के विजय कुमार, श्रीमती कल्पना प्रवाचक, हरियाणा पुलिस के सिपाही बंशीलाल, एसडीओ राजपाल, एएसआई विजय कुमार, पीएचसी रूपचंद को बेहतर सेवाएं देने पर सम्मानित किया।
इसी प्रकार अग्रवाल कॉलेज की सुप्रिया डांडा, महेंद्र सिंह बौहरा प्रधानाचार्य, बोहर पब्लिक स्कूल, रावल के सीवी रावल, एमबीबीएस डॉक्टर अतुल अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र, जागृति स्कूल के बलदेव सिंह प्रधानाचार्य, जीपीएस शाहपुर के रणवीर रावत, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अम्बिका शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुनीत शर्मा, मुक्ति मुस्तजाबुदिन, चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के चरणजीत चावला, सरदार कुलदीप सिंह, वेद् अवतार सिंह, मोहम्मद हसीन जेई पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के भारत भूषण, ओमिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता नीरज दलाल, एसडीएम कार्यालय के पंकज अग्रवाल, जयपाल शास्त्री, देवेंद्र कुमार कवि अध्यापक, राजबाला सरदाना, सुषमा यादव, प्रीति दुबे और डॉक्टर मान सिंह को भी सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व डीसी यशपाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को स्मृति चिन्ह व राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते हुए की फोटो भेटकर सम्मानित किया।


Related posts

COVID-19 को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा ने कोरोना पर लिखी दूसरी पुस्तक।

Metro Plus

सुमित गौड़ ने आमरण अनशन पर बैठे बाबा रामकेवल को अपना समर्थन दिया

Metro Plus

तिगांव विधानसभा में बिछाया जा रहा सड़कों का जाल: राजेश नागर

Metro Plus