Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

जेपी मल्होत्रा को जिला प्रशासन द्वारा क्यों सम्मानित किया गया? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अगस्त:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन के चार्टर प्रेसीडेंट जेपी मल्होत्रा को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। श्री मल्होत्रा को यह सम्मान ग्त दिवस बल्लबगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व टीपरचंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है जेपी मल्होत्रा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मंच से जहां औद्योगिक गतिविधियों में तो सक्रिय हैं ही वहीं रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स तथा भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के मंच से सामाजिक कार्यों के साथ-साथ युवा वर्ग को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। श्री मल्होत्रा को हाल ही में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा भी सम्मानित किया गया था जबकि विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता व पौधारोपण जैसे सफल प्रोजैक्टों के लिए हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन राघवेंद्रा राव ने भी श्री मल्होत्रा को सम्मानित किया था।
गौरतलब रहे कि जेपी मल्होत्रा सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य निरीक्षण कैंप, रक्तदान शिविर, मीमोग्राफी कैंसर डिटैक्शन एंड अवेयरनैस कैंप, नि:शुल्क दंत चिकित्सा कैंप आयोजित करने के साथ-साथ मियांवाकी तकनीक के साथ 1100 वर्ग फीट जगह में 578 पौधे लगाने व जिला रैडक्रास द्वारा आयोजित खाद्य सामग्री वितरण, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव व कैंसर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रोजैक्टों में श्री मल्होत्रा की भूमिका अहम रही है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन के अनुसार जेपी मल्होत्रा की उक्त सेवाएं निश्चित रूप से सराहनीय व अनुकरणीय हैं।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विशाल मल्होत्रा, बलदेव आहुजा, के.के कोहली ने भी जेपी मल्होत्रा को सम्मानित करने के लिए वर्तमान जिला उपायुक्त यशपाल यादव व निवर्तमान जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव का भी आभार व्यक्त किया है जिनके मार्गदर्शन में विभिन्न मंचों से जेपी मल्होत्रा ने औद्योगिक, सामाजिक व मानव सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। फरीदाबाद चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एच.के बत्तरा ने भी अपने संदेश में जेपी मल्होत्रा को बधाई दे उन्हें भविष्य में सहयोग देने का विश्वास दिलाया है।


Related posts

निरंतर रक्तदान करते रहने से रक्तचाप ठीक रहता है: बिजेंद्र सोरोत

Metro Plus

Lion Leaders ने पुलिस लाईन में DAV स्कूल के बच्चों को की 51 हजार रूपये की खेल सामग्री भेंट

Metro Plus

ओवरलोड डंपरों पर लगाम न लगाए जाने पर भड़के परिवहन मंत्री, अधिकारियों को पिलाई झाड़, डम्पर कराए जब्त।

Metro Plus