Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अपराजिता ने संभाला ADC का कार्यभार, जितेंद्र कुमार ने किया स्वागत।


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 31 अगस्त:
वर्ष 2018 बैच की IAS अधिकारी अपराजिता ने बुधवार को विधिवत तौर पर फरीदाबाद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर कमिश्नर डिवीज़न के OSD जितेंद्र कुमार जोकि SDM फ़रीदाबाद और एस्टेट ऑफिसर HSVP रह चुके हैं, ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
बता दें कि इसके पहले वह नगर निगम फरीदाबाद में अतिरिक्त निगमायुक्त के पद पर नियुक्त थी। वह गुरुग्राम में ACUT और बल्लभगढ़ में SDM के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।


Related posts

LINGAYA’S विद्यापीठ ने मनाई 20वीं होस्टल नाइट

Metro Plus

सब्सिडी से नहीं चल सकती दिल्ली मैट्रो किराया बढ़ाना जरूरी था: मंगू सिंह

Metro Plus

NSS ने NH-3 में मनाया गोल्डन जुबली वर्ष

Metro Plus