Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

गुरूग्राम से फरीदाबाद तक पाईपलाईन के जरिए पानी लाने का कितना काम पुरा? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 1 सितंबर:
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है। हमें भविष्य में शहर के लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पेयजल का प्रबंध भी करना पड़ेगा। ऐसे में हमें फिलहाल वर्ष 2031 के लिए 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करनी है। इस पानी को हम पश्चिमी यमुना नहर व एनसीआर चैनल से लेकर गुरुग्राम से फरीदाबाद तक पाईपलाईन के जरिए लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस योजना को लेकर प्रस्ताव लगभग अंतिम चरण में है। केंद्रीय राज्यमंत्री सर्किट हाउस में एफएमडीए, नगर निगम, एसएचवीपी व स्मार्टसिटी के अधिकारियों के साथ अलग-अलग मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि गुरूग्राम से फरीदाबाद तक पानी लाने के लिए कैनाल की बजाए पाईपलाईन ही बेहतर रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीएमडीए के साथ तालमेल कर एफएमडीए के अधिकारी दोनों जिलों में जरूरत के अनुसार जमीन का चयन करें और यह देखें कि इसके लिए किस-किस चीज की आवश्यकता है। अधिकारियों ने मीटिंग के दौरान बताया कि अभी 100 क्यूसिक अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है और इसको लेकर ही कार्य कर रहे हैं। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमें भविष्य की जरूरतों के अनुसार अभी से ही कार्ययोजना तैयार करनी है। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्ष 2031 तक 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी के लिए योजना तैयार करें। इसमें 100 क्यूसिक पानी 2025 तक और बाकी 100 क्यूसिक वर्ष 2031 के लिए प्रस्तावित रहेगा। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यमुना नदी में बैराज के लिए भी संभावनाओं को तलाशें ताकि नदी बेसिन में लगाए गए रैनीवैल रिचार्ज रहें और बरसाती पानी को कुछ समय के लिए रोका जा सके। इस दौरान एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने कहा कि एफएमडीए की योजना शहर को बाहर से ज्यादा से ज्यादा पानी के साथ-साथ भूजल जैसे अपने संशाधनों को विकसित करने की है।
मीटिंग के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करें और उन्हें निर्धारित समय में पूरा करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनकी संयुक्त निगरानी कमेटी बनाएं। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार समय से काम नहीं कर रहे हैं उनकी समीक्षा करें और उन्हें ब्लैकलिस्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों की क्रमश: समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए। इनमें पाली डबुआ रोड़, सैनिक कॉलोनी रोड़, नवादा आखरी रोड़, सैक्टर-28 से सेहतपुर सहित कई कार्य शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या का समाधान करना हमारा कार्य है और कार्यों को समय पर पूरा करना अधिकारियों का कार्य है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में अम्रूत योजना के विभिन्न कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई।
मीटिंग में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, एफएमडीए की डिप्टी सीईओ डॉ० गरिमा मित्तल, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया सहित एफएमडीए व नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद थे।


Related posts

विकास चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस में शामिल

Metro Plus

अंबेडकर एजुकेशन सोसाईटी इसी प्रकार सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करती रहे: सुमन बाला

Metro Plus

31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में सॉफ्ट खिलौने बने बच्चों व युवतीयों की पसंद

Metro Plus