Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

SDM परमजीत चहल के प्रयासों से महाविद्यालय में लगा RO प्लांट, छात्रों की पानी की समस्या हुई दूर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 02 सितम्बर:
SDM परमजीत चहल के प्रयासों से आज तिगांव के शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को RO प्लांट की सौगात मिल ही गई। एसडीएम परमजीत चहल की पहल पर यह आरओ प्लांट मैसर्स कोलॉसस टेक्स प्राइवेट लिमिटेड के रोहित देव सेठी द्वारा अपने CSR फण्ड में महाविद्यालय को भेंट किया गया है। इस अवसर पर कॉलॉसस टेक्स की निदेशक मोहिनी सेठी, श्रीमती कमलेश सेठी , CA रजत छाबड़ा तथा अंकुर निगम मैनेजर मार्केटिंग और त्रिशेय सेठी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर SDM परमजीत चहल ने कहा कि यह आरओ 500 लीटर प्रति घंटा खारे पानी को फिल्टर करके तैयार करेगा। महाविद्यालय में लगभग 2000 विद्यार्थियों को भरपूर मात्रा में RO से फिल्टर तैयार पानी पीने के लिए मिलेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजपाल सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा पेयजल की समस्या का निवारण करवाने के लिए किए गए अथक प्रयासों पर मुख्य अतिथि SDM परमजीत चहल व कार्यक्रम में पधारे अंगन फाउंडेशन के सभी विशिष्ट अतिथियों का कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करते हुए रोहित सेठी प्रबंध निदेशक कॉलॉसस टेक्स को RO वाटर प्लांट लगाने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में विधायक तिगांव राजेश नागर के प्रतिनिधि स्वरूप उनके अनुज सुधीर नागर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में NCC कैडेट्स व NSS स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई वहीं महाविद्यालय के छात्रों के साथ-2 कवयित्री डॉ. बबिता गर्ग ‘किरन’ ने अपने शब्दों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का मंच-संचालन बलराम आर्य संगीत प्राध्यापक एवं डॉ. अजय गर्ग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार गाबा तहसीलदार, विवेक अग्रवाल, महाविद्यालय की उप-प्राचार्य संध्या सूद, डॉ. सीमा फोगाट, डॉ. शशि, डॉ. निधि, सब लेफ्टिनेंट डॉ. सत्यनारायण व अगन फाउंडेशन की टीम से डॉ. अजय गर्ग, अध्यक्ष सहित अधिवक्ता महेश शर्मा, अंकित जांगिड़, अनुराग गुप्ता, सुश्री तनु त्यागी, मोनिका दीक्षित, कनिका जैन, डॉ. कविता रानी, डॉ. सुमन जांगिड़, राजन झा
ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज़ कराई।
अगन फाउंडेशन ने इस पूरे कार्य को जमीन पर उतारने में संयोजक एवं सूत्रधार की भूमिका निभायी।
बता दें कि पिछले काफी समय से तिगांव के शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीने के पानी की समस्या चली आ रही थी। ये जानकारी जब फरीदाबाद के SDM परमजीत चहल का मिली तो उन्होंने छात्रों की उक्त समस्या को देर करने का बीड़ा उठाया। इसके लिए उन्होंने अगन फाउंडेशन और मैसर्स कोलॉसस टेक्स प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क साधा जिस पर SDM परमजीत चहल के कहने पर उक्त कंपनी ने महाविद्यालय में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए आरओ लगाने की बात मान ली।


Related posts

भाजपा के झूठ के तंबू उखाड़ देगी जन आक्रोश रैली: लखन सिंगला

Metro Plus

मोदी के दिल्ली में बटन दबाते ही लाभार्थियों को सीधा खाते में प्राप्त होता है एक-एक पैसा: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

Metro Hospital Special on Health Day-2019

Metro Plus