Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला उपायुक्त ने बीके अस्पताल में कौन सी मशीन का किया उद्वघाटन? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 13 सितंबर:
जिला उपायुक्त विक्रम ने सीएमओ डॉ० विनय गुप्ता व नागरिक अस्पताल बीके की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सविता यादव की उपस्थिति में सी.आर्म मशीन का उद्वघाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सक और अन्य कर्मचारी आम जनता के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम ने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों व स्टॉफ से भी वार्तालाप कर वहां मौजूद उपकरणों की भी बारीकी से जानकारी ली।
जिला उपायुक्त विक्रम ने अस्पताल के विभिन्न डिपार्टमेंट जैसे कार्डियोलॉजी, कैथ लैब व अन्य लैब का निरीक्षण भी किया। उन्होंनेे मुस्कान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना भी की।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता ने बताया कि यह मशीन गरीब व जरूरतमंद मरीजों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। इस मशीन से मरीजों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ० राम भगत, डिप्टी सीएमओ डॉ० राजेश श्योकंद, डिप्टी सीएमओ डॉ० गजराज, डिप्टी सीएमओ डॉ० हरीश आर्य, एएसएमओ डॉ० राजेश धीमान, एएसएमओ डॉ० मनोज बजाज, डॉ० नीतू यादव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Related posts

NCR में प्रदूषण स्तर को बड़ते देख हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए: शील मधुर

Metro Plus

पार्कों और ग्रीन बेल्ट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए MCF संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करेगा: धीरेन्द्र खडग़टा

Metro Plus

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को हर वर्ष करीब तीस लाख यूनिट रक्त की आवश्यकता : हरीश रतरा

Metro Plus