Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

डॉ० ओपी भल्ला की पुण्यतिथि पर मानव रचना में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 सितंबर:
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक दूरदर्शी डॉ० ओपी भल्ला की याद में 16 सितंबर को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब रहे कि डॉ० ओपी भल्ला केवल एक व्यक्ति नहीं थे। बल्कि एक दूरदर्शी और गतिशील शिक्षाविद थे, जिन्होंने बेहतर इंसान बनाने के इरादे से मानव रचना नामक एक शैक्षिक आंदोलन को आकार दिया। उनका यह मिशन आज मानव रचना शैक्षिक संस्थानों के रूप में विश्व भर में अपना नाम कर रहा है। उनकी विरासत काम में उत्कृष्टता का एक स्थायी प्रमाण है। जिसकी खुशबू अभी भी मानव रचना परिवार को प्रेरित करती है।
इस वर्ष मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने 1997 में अपनी स्थापना के समय से अपने शानदार 25 वर्ष पूरे किए हैं। इस 25वें वर्ष के दौरान छात्र, संकाय और कर्मचारी सदस्य ने डॉ० ओपी भल्ला के आदर्शों का सम्मान करने के लिए अपनी पहल की समाज और पूरी दुनिया के लिए बेहतर इंसानों के विकास और निर्माण के अपने मिशन पर व्यापक रूप से काम किया।
गौरतलब रहे कि डॉ० ओपी भल्ला ने शिक्षा, विकलांगता, वृद्धावस्था के साथ-साथ श्मशान भूमि, धार्मिक ट्रस्टों और समाजों के क्षेत्र में गरीबों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया। उनका रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी और बीके अस्पताल के साथ मिलकर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान था।


Related posts

लिंग जांच की सूचना देने वालों को दो लाख का ईनाम देगा राह क्लब, सतीश फौगाट बने प्रदेश उपाध्यक्ष

Metro Plus

हेपेटाइटिस-डे: समय पर ईलाज ना कराने से जानलेवा भी साबित हो सकता है हेपेटाइटिस!

Metro Plus

बाबा भीमराव अंबेडकर सच्चाई और ईमानदारी की मिसाल थे: रहीशा खान

Metro Plus