Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रोडक्टिविटी मूवमेंट की और बेहतरी के लिए कार्य करेगी हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 सितम्बर:
हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल आने वाले समय में नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के निर्देशानुसार प्रोडक्टिविटी मूवमेंट की और बेहतरी के लिए कार्य करेगी जबकि आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट में अपनी भूमिका को और सुदृढ़ बनाने हेतु नए मॉडयूल के साथ भी कार्य करने की योजना तैयार की गई है। हरियाणा प्रोडक्टिविटी काउंसिल के प्रधान एचएल भूटानी व संरक्षक जेपी मल्होत्रा ने नई दिल्ली में लोकल प्रोडक्टिविटी काउंसिलस की कॉन्फ्रेंस में एक प्रैजैन्टेशन में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने पिछले कुछ समय में उत्पादकता में बढ़ोतरी, कास्टिंग में कमी व सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किए उनके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
हरियाणा राज्य प्रोडक्टिविटी कौंसिल के प्रधान एचएल भूटानी ने बताया कि प्रोडक्टिविटी काउंसिल का मुख्य उद्वेश्य ट्रेनिंग कार्यक्रमों के साथ प्रोडक्टिविटी संबंधी प्रक्रिया में निरंतर सुधार लाना है। उन्होंने हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल की सदस्य एमएसएमई ईकाईयों में ऑटो, टेक्सटाइल, लाइट इंजीनियरिंग, फोरजिंग, प्रिंटिंग, शीट मेटल उद्योगों से संबंधित संस्थान हैं।
प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए एचएल भूटानी ने बताया कि 25 हजार से अधिक ट्रेनिंग प्रोग्राम काउंसिल द्वारा आयोजित किए गए हैं। इन ट्रेनिंग प्रोग्राम में काउंसिल की कार्यकारिणी सहित औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि, सरकारी व प्रशासनिक अधिकारी व श्रमिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने पिछले 5 वर्ष में फ्लैगशिप सेफ्टी वीक सहित विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रोडक्टिविटी काउंसिल ने केवल उत्पादकता की कॉस्ट को कम करने के लिए ही नहीं बल्कि सुरक्षा प्रबंधों को निरन्तर बेहतर करने के लिए भी कार्य किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एचएल भूटानी के नेतृत्व में काउंसिल विभिन्न ऐसे प्रोग्राम आयोजित कर रही है जिससे उद्योग को वित्तीय लाभ के साथ-साथ सुचारू प्रशिक्षण भी मिल रहा है।
इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा व एचएल भूटानी ने केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस तथा आत्मनिर्भर निर्भर भारत के लिए उद्योगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु जो योजनाएं तैयार की गई हैं, वह सराहनीय है। नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल से फैकल्टी व वित्तीय सहयोग की मांग करते हुए सर्वश्री भूटानी व जेपी मल्होत्रा ने कहा कि इस संबंध में अपैक्स चैंबर्स तथा प्रशासनिक तंत्र को मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।
इस मौके पर डॉयरेक्टर जनरल आईएएस संदीप कुमार नायक ने जेपी मल्होत्रा व एचएल भूटानी द्वारा प्रस्तुत की गई प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए कहा कि उनके सुझावों का एजेंडा के अनुरूप प्रत्येक संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलपीसी के सचिव डॉ० आरसी मिश्रा ने प्रोडक्टिविटी काउंसिल के सुझावों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे कदमों में अपना यथासंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर जीसी नारंग ने भी प्रोडक्टिविटी काउंसिल द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन की मुक्त कंठ से सराहना की।


Related posts

FMS में स्वच्छता ही सेवा है पर एक सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

जरूरतमंदों की सेवा व सहायता करने वाला ही सच्चा समाजसेवी होता है: विपुल गोयल

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल की सुलेखा ने 90 प्रतिशत अंक लेकर किया टॉप

Metro Plus