Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और फूड कोर्ट के अलावा और क्या-क्या होगीं सुविधाएं? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 सितंबर:
भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने हेतु चयन किया गया है। पुर्नविकास कार्यों के द्वारा इस रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रमुख उन्नयन कार्य किए जायेंगे। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इसी क्रम में उद्योग भवन, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ कार्य योजना का अवलोकन भी किया। फरीदाबाद स्टेशन पर किए जाने वाले प्रमुख उन्नयन कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि इस परियोजना की कुल राशि रूपये 262 करोड़ है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के अंतर्गत फरीदाबाद स्टेशन पर आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्टेशन के दोनों ओर आईकॉनिक भवन बनाए जाएंगे जोकि रेलवे स्टेशन के दोनों ओर स्थित निवासियों को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग सुविधा होगी। स्टेशन के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किंग होगी। 72 मीटर चौड़ा सुसज्जित स्थान रेलवे स्टेशन के दोनों ओर होगा। इसके अतिरिक्त अधिक क्षमता व स्थान युक्त प्रतीक्षालय क्षेत्र, फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि 12 मीटर चौड़े 2 फुट-ओवर-ब्रिज भी यहां बनाए जायेंगे ताकि बाधारहित आवागमन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि नए प्रस्ताव में रेलवे स्टेशन परिसर में ही स्थानीय परिवहन हेतु सुविधा का भी प्रावधान है। इसके साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के भवन को स्मार्ट तथा हरित भवन की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जायेगा।


Related posts

अब घर बैठे उठा पाएंगे सरकारी सेवाओं का लाभ देखे कैसे!

Metro Plus

विपुल गोयल ने की बजट की सराहना, बजट से खुलेंगे विकास के रास्ते

Metro Plus

प्रवासी मजदूरों की शिकायतों का दूर करने में फरीदाबाद पूरे देश में प्रथम।

Metro Plus