जिला उपायुक्त विक्रम यादव ने मेगा रक्तदान शिविर का उद्वघाटन किया
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,16 सितंबर: मानव रचना परिवार ने मानव रचना परिसर में एक मेगा रक्तदान शिविर और एक मुट्ठी दान के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ० ओपी भल्ला को उनकी 9वीं स्वर्गवास जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मानव रचना परिसर में डॉ० ओपी भल्ला मेमोरियल स्थल पर सुबह शांति के पवित्र परिवेश को जोड़ते हुए पुष्पांजलि और भजन के साथ दिन की शुरूआत हुई । डॉ० ओपी भल्ला की प्रेममयी स्मृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दौरान 1038 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया है। डॉ० ओपी भल्ला का दृष्टिकोण शहर और देश के स्वास्थ्य परिदृश्य को समग्र रूप से सुधारना था। डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन के तहत फरीदाबाद के लायंस क्लब रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद पूर्व, मध्य, गोल्फ खिलाड़ी, संस्कृति, अरावली और समन्वय परिवार ट्रस्ट के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्वघाटन जिला उपायुक्त विक्रम यादव, सत्य भल्ला, मुख्य संरक्षक एमआरईआई डॉ० प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष एमआरईआई डॉ० अमित भल्ला, वीपी एमआरईआई डॉ० एनसी वाधवा, डीजी एमआरईआई डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमडी एमआरईआई प्रो० डॉ० आईके भट, कुलपति एमआरयू लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद, महानिदेशक एमआरआईआईआरएस ब्रिगेडियर विजय आनंद, निदेशक मानव संसाधन डॉ० प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस आरके अरोड़ा-रजिस्ट्रार, एमआरआईआईआरएस डॉ०कामेश्वर सिंह-रजिस्ट्रार, एमआरयू और मानव रचना परिवार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर सत्य भल्ला के साथ विक्रम यादव ने एक मुट्ठी दान में भाग लिया। जिसमें 19500 किलोग्राम एकत्रित सूखा अनाज दिल्ली-एनसीआर के गैर सरकारी संगठनों और मानव रचना सपोर्ट स्टॉफ के बीच वितरित किया गया। पूरे मानव रचना परिवार ने अनाज एकत्रित करने में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर जिला उपायुक्त विक्रम यादव ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मानव रचना विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए समर्पित है जो दयालु और जिम्मेदार नागरिक बनाने में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मानव रचना को शिक्षा, खेल और सामुदायिक सेवा में उत्कृष्टता की अपनी यात्रा के 25 साल पूरे करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसी पहलों के माध्यम से हम अपने छात्रों और समाज में सामुदायिक सेवा की भावना पैदा करने का प्रयास करते हैं। एक मुट्ठी दान, सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स, टीकाकरण कैंप, हेल्थ कैंप, वोकेशनल स्किल एजुकेशन, टीचर ऑन कॉल प्रोजेक्ट कुछ ऐसी पहलें हैं जो हमारे संस्थापक दूरदर्शी डॉ० ओपी भल्ला के विजन और मिशन को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करती हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों।