Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 30 सितंबर तक करें आवेदन: एडीसी अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 सितंबर:
एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा के माध्यम से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरम्भ की है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है।
एडीसी अपराजिता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इसके अलावा इनोवेशन/नई प्रौद्योगिकियां/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।


Related posts

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्ज़ी और प्रधानमंत्री मोदी ने दिया राज्यपाल टंडन के पौत्र और पौत्र बहू को आशीर्वाद

Metro Plus

प्रियंका गांधी की सबसे कमजोर कड़ी उनके पति राबर्ट वाड्रा हैं!

Metro Plus

अवैध निर्माण: गांधी नोटों की गड्डियों की चकाचौंध ने बनाया अवैध निर्माणों को वैध!

Metro Plus