Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जानिए कौन है जुनेजा जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
करनाल, 4 अक्टूबर:
पुलिस ने शहर के एक उद्योगपति राजकुमार जुनेजा को करोड़ों रूपयों का इन्कम टैक्स ना भरने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी को रोहतक इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया जहां उनसे इनकम टैक्स न भरने के मामले की पूछताछ चल ही रही थी कि मामले में दोबारा करनाल पुलिस ने एंट्री मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध कॉलोनी काटने के आरोपी उद्योगपति एवं कॉलोनाइजर राजकुमार जुनेजा को सदर थाना पुलिस ने रोहतक इनकम टैक्स की पूछताछ के बाद पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार जुनेजा को सोमवार देर शाम ही अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।
जुनेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज:-
मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजऱ राजकुमार जुनेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। उस पर आरोप है कि उसने वर्ष 2019 में कॉलोनी में प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी। सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी गुरमीत सिंह ने वर्ष 2019 में सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वर्ष 2010 में उसने व उसके अन्य रिश्तेदारों ने जुनेजा की एक कॉलोनी में 200 वर्ग गज के 2 प्लॉट 20-20 लाख रुपए में खरीदे थे। इसकी एवज में जुनेजा ने 8.8 लाख रुपए जमा भी करवा लिए, बाकी 12-12 लाख रुपए कॉलोनी मंजूर होने के बाद अदा करने थे, लेकिन कॉलोनी का लाइसेंस मिलने के बाद भी उन्हें प्लॉट नहीं दिए गए। इसी मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए जुनेजा को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को रोहतक इनकम टैक्स के हवाले किया था:-
बता दें कि इनकम टैक्स न भरने के मामले में कॉलोनाइजर राजकुमार जुनेजा को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके रोहतक इनकम टैक्स के टीम के हवाले कर दिया था। आरोपी राजकुमार जुनेजा पर रोहतक में करीब 5 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया था। विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भी जारी किए गएए लेकिन उसने कोई भी नोटिस रिसीव नहीं किया था। काफी ज्यादा समय बीत जाने के बाद टैक्स की राशि 5 करोड़ से बढ़कर इंटरेस्ट के साथ करीब 8 से 9 करोड़ रुपए तक हो गई। नोटिस रिसीव नहीं करने और टैक्स की राशि न जमा करवाने पर पुलिस अक्षीक्षक करनाल को आरोपी के अरेस्ट वारंट जारी किए गए। ैएसपी के आदेश पर आरोपी राजकुमार जुनेजा को गिरफ्तार किया था। उसके बाद आरोपी रोहतक इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया गया था।
70 प्रतिशत से ज्यादा अवैध कॉलोनियां काटने का आरोप:-
बता दें कि राजकुमार जुनेजा पर करनाल में करीब 70 प्रतिशत अवैध कॉलोनियां काटने के आरोप लगे हैं। इन अवैध कॉलोनियों में मोटा मुनाफा कमा के लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसके अलावा भी कई मामले राजकुमार जुनेजा पर चल रहे हैं।
सदर थाना एसएचओ मनोज वर्मा ने बताया कि पुरानी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रविवार रात रोहतक इनकम टैक्स विभाग ने करनाल पुलिस को सौंपा। सोमवार शाम उसे अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।


Related posts

FMS के kids world द्वारा सिंह सभा गुरूद्वारा का दर्शन किया गया

Metro Plus

जेल कम्प्यूटराईजेशन होने से काम में पारदर्शिता आती है: सुधीर चौधरी

Metro Plus

ओल्ड फरीदाबाद में MCF ने किन-किन प्रोपर्टी पर दिया सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम देखे!

Metro Plus