Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पहचानिए, कौन है वो युवक जिसको पुलिस ने दुष्कर्म की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
करनाल, 4 अक्टूबर:
DCP NIT नरेंद्र कादियान द्वारा महिला विरुद्ध अपराध में सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया की टीम ने युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने तथा उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो एनआईटी फरीदाबाद में एनएच-2 का रहने वाला है। गत 26 अगस्त को महिला थाना एनआईटी में आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसमें पीडि़त लड़की ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी माता के साथ रहती है। लड़की ने बताया कि वह घर का खर्च चलाने के लिए स्कूल में पढ़ाती है। उसने बताया कि वह आरोपी को पिछले करीब 5 वर्ष से जानती है। उसकी मुलाकात आरोपी के साथ एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे आरोपी लड़की के साथ दोस्ती बढ़ाने लगा और बार-बार उसे अकेले मिलने का दबाव बनाता परंतु लड़की उसे मना कर देती। गत 25 फरवरी को लड़की के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती थे और लड़की की मां उनके पास देखभाल के लिए गई हुई थी। इस दौरान जब लड़की अपने घर पर अकेली थी तो आरोपी लड़की के पिता का हालचाल जानने के बहाने से उसके घर पर आया और युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फोन में उसकी अश्लील फोटो खींच ली। इसके पश्चात आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देखकर अकेले में बुलाने लगा।
गत 16 अगस्त को लड़की पढ़ाने के लिए स्कूल गई हुई थी और आरोपी उसके स्कूल के बाहर आया और उसे बाहर बुलाने लगा। लड़की के मना करने पर आरोपी ने उसे फिर से बदनाम करने की धमकी दी है जिसकी वजह से लड़की उसके साथ चली गई। आरोपी उसे होटल में ले गया और उसके साथ फिर से बलात्कार किया। इसके पश्चात आरोपी लड़की को बार-बार होटल में बुलाने की जिद करने लगा और मना करने पर आरोपी लड़की के साथ गाली-गलौज करता तथा उसे बदनाम करने की धमकी देता जिसकी वजह से लड़की बहुत परेशान हो गई और जब भी वह घर से बाहर निकलती तो आरोपी उसका पीछा करता और उसके साथ होटल चलने का दबाव बनाता।
आरोपी द्वारा बार-बार तंग करने पर लड़की महिला थाने पहुंची जहां उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार तथा जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। महिला पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को कल एनआईटी एरिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र 29 वर्ष है और अभी उसकी शादी नहीं हुई है। आरोपी किसी शराब के ठेके पर काम करता है और वह लड़की के साथ अवैध संबंध स्थापित करने के लिए उस पर दबाव बनाता था जिसे पुलिस ने महिला विरूद्ध अपराध में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।


Related posts

आत्मा का परमात्मा से मिलन मेंं बीके पूनम बहन ने करवाई परमात्मा से सीधे बातचीत

Metro Plus

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लिया किड्जेनिया की विशेष ऐक्टिविटी में हिस्सा

Metro Plus

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki being pinned a Flag sticker by Brigadier (Retd.) S.C. Rangi, Secretary Haryana Sainik Board on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus